360 खिलाड़ी दिखाएंगे दमखम

By: Aug 22nd, 2019 12:12 am

नैनाटिक्कर में अंडर-19 छात्र वर्ग जोनल टूर्नामेंट का आगाज

नैनाटिक्कर – नैनाटिक्कर के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में चार दिवसीय जोनल अंडर-19 छात्र वर्ग खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। इस प्रतियोगिता में सराहां जोन के नारग तथा सराहां ब्लॉक के 19 वरिष्ठ माध्यमिक तथा दो हाई स्कूलों की टीमें हिस्सा ले रही हैं। टूर्नामेंट के प्रभारी डीपीई सराहां संजय एवं द्वितीय प्रभारी डीपीई नैनाटिक्कर धर्मेंद्र ने जानकारी देते हुए बताया कि सराहां जोन के 21 विद्यालयों के 310 छात्र खेलकूद तथा लगभग 50 छात्र सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में भाग ले रहे हैं। इससे पूर्व ग्रीन हिल्स इंजीनियर कालेज गांधीग्राम के चेयरमैन कृपाल सिंह ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत करते हुए प्रतियोगिता का विधिवत शुभारंभ किया तथा छात्र खिलाडि़यों को पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए शुभकामनाएं दी। तत्त्पश्चात सभी छात्र खिलाडि़यों ने खेल भावना तथा अनुशासन में रहते हुए प्रतियोगिता में भाग लेने की प्रतिज्ञा लेकर खेलों में अपना दमखम दिखाया। शुरुआती दौर के वालीबाल प्रतियोगिता के आगाज मैच में रावमा विद्यालय सराहां ने वासनी को हराकर अगले दौर में प्रवेश किया। वहीं अपरों विद्यालय ने डिंगर किन्नर को, सरसू विद्यालय ने हाई स्कूल मल्होटी को तथा बागथन रावमा विद्यालय के छात्रों ने रोमांचक मुकाबले में ग्लानाघाट स्कूल को पटकनी देते हुए दूसरे दौर में अपनी टीम को पहुंचाया। नैनाटिक्कर विद्यालय के प्रधानाचार्य सुशील शर्मा ने सभी विद्यालयों का स्वागत कर सभी छात्र खिलाडि़यों को शुभकामनाएं दी तथा आश्वासन दिया कि विद्यालय में किसी भी तरह की असुविधा नहीं होने दी जाएगी। इस मौके पर विभिन्न स्कूलों से आए हुए अध्यापक, एसएमसी प्रधान नरेश शर्मा तथा एसएमसी सदस्यों सहित अभिभावक एवं स्थानीय लोग उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App