370 पर देश से धोखा कर रही कांग्रेस

By: Aug 8th, 2019 12:01 am

धूमल बोले, अनुच्छेद हटाने की निंदा कर अपने पांव पर मारी कुल्हाड़ी

शिमला – पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने अनुच्छेद 370 पर कांग्रेस के रवैये की कड़ी आलोचना की है। उन्होंने कहा कि देश विरोधी व आत्मघाती निर्णय लेकर कांग्रेस पार्टी अपने पांव पर खुद कुल्हाड़ी मार रही है। ऐसे समय में जब कांग्रेस को देश के साथ खड़ा होना चाहिए था, तब पाकिस्तान व अलगाववादियों की भाषा बोलकर कांग्रेस देश के साथ धोखा कर रही है। शिमला से जारी एक प्रेस बयान में श्री धूमल ने कहा कि कांग्रेस के निर्णय से स्पष्ट है कि वह देश की एकता और अंखडता पर आस्था व्यक्त करने के बजाय विखंडनकारियों का साथ दे रही है। इसके लिए देश की जनता कभी कांग्रेस को माफ नहीं करेगी। श्री धूमल ने  भारतीय सविंधान के अनुच्छेद 370 को खत्म करने और जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन बिल को राज्यसभा के साथ-साथ लोकसभा में बहुमत से पारित करवाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व गृह मंत्री अमित शाह को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि लगभग 70 वर्षों से लंबित इस मुद्दे को सफलतापूर्वक सुलझा कर प्रधानमंत्री और गृह मंत्री  ने एक स्वर्णिम इतिहास रचा है। उन्होंने कहा कि जनसंघ के गठन के समय से ही जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद  370 को समाप्त किया जाना पार्टी की मूल विचारधारा का हिस्सा रहा है। इस धारा की समाप्ति के लिए पार्टी के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने अपने प्राणों का बलिदान तक दे दिया। देश के अंदर एक और देश को जन्म देकर कांग्रेस ने एक ऐतिहासिक भूल की थी, जिस कारण कश्मीर में रक्तरंजित इतिहास लिखा गया। भाजपा के असंख्यक कार्यकर्ताओं के साथ-साथ 41 हजार 800 लोगों की जान केवल इसी अनुच्छेद के कारण हुई। अब इस ऐतिहासिक भूल को सुधारते हुए भाजपा सरकार ने अखंड भारत की मजबूत नींव रख दी है, जिसके लिए देश की जनता सदैव प्रधानमंत्री और गृहमंत्री की आभारी रहेगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App