41 केंद्रों में तीन नवंबर को प्रतिभा खोज

By: Aug 11th, 2019 12:01 am

परीक्षा में चयनित होने वाले 52 छात्र नेशनल चैंपियनशिप में दिखाएंगे दम

सोलन – भारत सरकार के मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा आयोजित राष्ट्रीय प्रतिभा खोज योजना (एनटीएसई) का आयोजन इस वर्ष भी दो स्तर पर होगा। प्रदेश में एससीईआरटी सोलन द्वारा आयोजित पहले स्तर की परीक्षा तीन नवंबर, 2019 को विभिन्न 41 केंद्रों में आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा में चयनित 52 प्रतिभाशाली विद्यार्थी दस मई, 2020 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेंगे। चयनित देश भर के दो हजार विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी। इसमें जमा एक व जमा दो तक विद्यार्थी को 1250 रुपए प्रतिमाह, स्नातक व स्नातकोत्तर स्तर पर 2 हजार रुपए और पीएचडी स्तर पर छात्रवृत्ति यूजीसी के नियमानुसार तय की जाती है। एससीईआरटी की प्राचार्य डा. नम्रता टिकू ने कहा कि इस परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि सात सितंबर, 2019 है। वहीं पात्रता के नियमों व शर्तों के अनुसार विद्यार्थी प्रदेश सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त सभी विद्यालयों में सत्र 2019-20 में दसवीं कक्षा में पढ़ रहे विद्यार्थी, जिन्होंने नौंवीं कक्षा सत्र 2018-19 में सामान्य/अन्य पिछड़ा वर्ग/ आर्थिक रूप से पिछड़ा वर्ग में कम से कम 60 प्रतिशत अंक और अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/शारीरिक रूप से अक्षम वर्ग में कम से कम 55 प्रशित अंक प्राप्त किए हों। मुक्त एवं दूरवर्ती शिक्षण संस्थानों (एनआईओएस, ओडीएल, एसओएस) में पढ़ रहे विद्यार्थी भी आवेदन कर सकते हैं। यदि पहली जुलाई, 2019 तक उनकी आयु 18 वर्ष से कम हो और वे कहीं नौकरी न करते हों व दसवीं कक्षा की परीक्षा में पहली बार बैठ रहे हों। एनसीईआरटी के दिशा-निर्देशों के अनुसार 15 प्रतिशत सीटें अनुसूचित जाति, 7.5 प्रतिशत सीटें अनुसूचित जनजाति, 27 प्रतिशत सीटें अन्य पिछड़ा वर्ग (आय आठ लाख से कम), दस प्रतिशत आर्थिक रूप से पिछड़ा वर्ग (आय आठ लाख से कम) और चार प्रतिशत सीटें दिव्यांग विद्यार्थियों के लिए आरक्षित होंगी। आवेदन करने के लिए सामान्य वर्ग को 50 रुपए और आरक्षित वर्ग को 40 रुपए परीक्षा शुल्क अदा करना होगा। आवेदन पत्र व परीक्षा संबंधी जानकारी एससीईआरटी के कार्यालय या वेबसाइट और उपनिदेशक कार्यालयों से प्राप्त कर सकते हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App