65 लाख से तर होंगे किसानों के खेत

विधायक सुभाष ठाकुर ने किया मैहरी काथला मंे उठाऊ पेयजल योजना का लोकार्पण

बम्म —विधायक सदर सुभाष ठाकुर ने मैहरी काथला मंे 65 लाख रुपए की लागत से निर्मित जायका प्रोजेक्ट द्वारा उठाऊ सिंचाई योजना का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जायका द्वारा निर्मित उठाऊ सिंचाई योजना से 14.7 हेक्टेयर भूमि को सिंचित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में अधिकतर किसान वर्षा पर ही निर्भर रहते है तथा आने वाले समय में इस सिंचाई योजना के आरम्भ होने से किसानों को वर्षा पर निर्भर नहीं रहना पडे़गा। उन्होंेने बताया कि यह एक ऐसी योजना है जो कि बिजली के अतिरिक्त सौर ऊर्जा से भी कार्य करेगी। इस अवसर पर जायका द्वारा किसानों के लिए प्रशिक्षण शिविर का आयोजन भी किया गया जिस पर विशेषज्ञों ने कम लागत पर अधिक उत्पादन कैसे किया जाए के बारे में विस्तृत जानकारियां दी। उन्होंने इस अवसर पर हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना तथा उज्ज्वला योजना के अंतर्गत ग्राम पंचायत परनाल, पटेर, मोरसिंघी तथा तलवाड़ा में 236 पात्र महिलाओं को निशुल्क गैस कनेक्शन वितरित किए। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा गृहिणी सुविधा योजना के लाभार्थियों को एक अतिरिक्त गैस रिफिल देने का भी निर्णय लिया गया है। उन्होंने गांव तलवाड़ा में एकीकृत बागबानी विकास मिशन के तहत पौधारोपण किया तथा मौसम्मी प्रदर्शनी का अवलोकन किया। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र के सात किसानों द्वारा एक हेक्टेयर भूमि पर मौसमी का पौधारोपण किया है। उन्होंने कहा कि इस गांव को हिमाचल प्रदेश शिवा प्रोजेक्ट के तहत चयनित किया गया है जिसमें 10 हेक्टेयर क्षेत्र पर हिमाचल प्रदेश शिवा प्रोजेक्ट के तहत पौधारोपण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सदर विधानसभा क्षेत्र में लगभग 90 करोड़ रुपए सडकों पर व्यय किए जा रहे हंै। उन्होंने बताया कि कुठेड़ा से तलवाड़ा सड़क की डीपीआर तैयार करवाकर सड़क निर्माण के लिए 18 करोड़ 69 लाख रुपए स्वीकृत हो चुके हंै तथा सड़क का कार्य शीघ्र आरम्भ कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि कोटला गांव के पुल के लिए 30 लाख रूपए स्वीकृत किए गए हैं। इस मौके पर मंडलाध्यक्ष कुलदीप ठाकुर, जिला परिषद सदस्य भारत भूषण, पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष आशीष ढिल्लों, प्रधान ग्राम पंचायत तलवाड़ा विमला देवी, बीडीसी सदस्य गिरधारी लाल, एसडीएम घुमारवीं शशिपाल, उपनिदेशक बागवानी विनोद शर्मा, निरीक्षक हिमाचल प्रदेश राज्य सिविल सप्लाई कारपोरेशन विनोद कपिल, किसान विकास फैडरेशन के अध्यक्ष जोरावर सिंह, उप निदेशक आतमा परियोजना डा. देशराज शर्मा, ब्लॉक जायका मैनेजर शशी शर्मा, एसएमएस कृषि डाण् रवि शर्मा के अतिरिक्त अन्य गणमान्य व्यक्ति व किसान उपस्थित रहे।