6500 में बिका नौ लाख का कैमरा

By: Aug 21st, 2019 12:05 am

आज के समय ऑनलाइन शॉपिंग काफी चलन में है। इसमें जनता अपनी सुविधा अनुसार खरीददारी करना पसंद करती है। ऐसे में कई बार ऑनलाइन शॉपिंग में आपको ऑफर भी मिलते हैं जो लोगों को आकर्षित करते हैं। ऐसी ही एक डील अमेजन प्राइम डे ऑफर के तहत 15 से 16 जुलाई में आई थी, जिसमें कई सामान सस्ते में बिके। लेकिन वहीं अमेजन यूएस पर लोगों के लिए एक डील आई कि नौ लाख रुपए का कैमरा मात्र 6500 रुपए में मिल गया। हालांकि यह सौदा गलती से हुआ था, जो उन्हें काफी महंगा पड़ गया है। आपको बता दें, इस डील के बाद यूजर्स की खुशी का कोई ठिकाना नहीं था। एक अमरीकी को यह डील मिलने के बाद कैमरा खरीदने की मानों बाढ़ आ गई। गियर्स सोनी, फुजीफिल्म और कैनन सहित हाई-एंड कैमरा ब्रांड्स के कैमरों के इतने खरीदार सामने आ गए, जिसे देखकर साइट्स वाले भी हैरान रह गए। बता दें, एक कैनन 800 लेंस जो आम तौर पर 9 लाख रुपए (13,000 अमरीकी डालर) में रिटेल होता है, 6,500 रुपए (यूएसडी 95) के लिए उपलब्ध था। वहीं बता दें, यह सौदा खुले रूप से नहीं था, लेकिन फिर भी बड़ी संख्या में लोगों के लिए आइटम खरीदने के लिए पर्याप्त समय था। खरीददारी के बाद खुज ने सोशल मीडिया के जरिए यह बात साझा की। जिसमें एक यूजर्स ने लिखा मैंने 94.50 डालर यानी 6500 रुपए में सोनी का प्रीमियम कैमरा लेंस खरीदा। हैरानी की बात ये है कि उस लेंस की असल कीमत 13000 डालर यानी नौ लाख रुपए थी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App