70 साल का इंतजार खत्म

By: Aug 7th, 2019 12:01 am

भाजपा ने 370 हटाने का निर्णय बताया ऐतिहासिक

धर्मशाला – केंद्र सरकार द्वारा जम्मू-कश्मीर से अनुछेद 370 को हटाने का फैसला ऐतिहासिक व सराहनीय कदम है।  देश की जनता को 70 वर्षों से इस फैसले का इंतजार था। एक संयुक्त बयान में प्रदेश के मंत्री विपिन परमार, सरवीण चौधरी, योजना बोर्ड के अध्यक्ष रमेश धवाला, महामंत्री कृपाल परमार, उपाध्यक्ष राजीव भारद्वाज, बैजनाथ के विधायक मुल्खराज प्रेमी, इंदौरा के विधायक रिता धीमान, नगरोटा बंगवा के विधायक अरुण मेहरा, जयसिहंपुर के विधायक रविंद्र धीमान, जवाली के विधायक अर्जुन सिंह, नूरपुर के विधायक राकेश पठानिया, सह-मीडिया प्रभारी राकेश शर्मा, जिलाध्यक्ष संजय चौधरी व पालमपुर भाजपा के अध्यक्ष विनय शर्मा ने कहा है कि कश्मीर के एक वर्ग में खुद को देश से अलग और विशिष्ट मानने की जो मानसिकता पनपी थी, उसकी एक बड़ी वजह अनुच्छेद 370 थी।  गृह मंत्री अमित शाह ने राज्यसभा में कश्मीर पर एक साथ चार बड़े फैसले लेकर सभी अनुमानों को ध्वस्त करते हुए ऐतिहासिक कदम से पूरे देश को अवगत कराया तथा उनकी झोली में खुशियां भर दीं।

पंडित नेहरू पर निशाना

पंडित जवाहर लाल नेहरू ने राष्ट्र के एक अभिन्न अंग कश्मीर का कुछ हिस्सा जानबूझ कर पाकिस्तान की गोदी में डाल दिया। शेष कश्मीर में ऐसे-ऐसे दुष्कृत्य हुए कि वह कश्मीर, जिसे धरती का स्वर्ग कहा जाता था, नरक में तबदील हो गया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App