88 पेयजल योजनाओं में लिफ्टिंग शुरू

सोलन – सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य विभाग मंडल सोलन के तहत लगभग 88 पेयजल योजनाओं को चला दिया गया है। इन सभी पेयजल योजनाओं से पानी की लिफ्टिंग शुरू कर दी गई है। साथ ही गुरुवार को गिरि पेयजल योजना की चारों मोटर चला कर पानी लिफ्ट किया गया है जबकि अश्वनी योजना में मटमैला पानी होने के चलते सभी मोटरों को नहीं चलाया जा रहा है। हालांकि दो मोटरों के सहारे पानी की लिफ्टिंग कर साफ पानी की आपूर्ति लोगों को की जाने लगी है। बता दें कि बीते दिनों हुई भारी बारिश के कारण सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य विभाग मंडल सोलन की 91 स्कीमों में मटमैला पानी आने के चलते स्कीमों से पानी की लिफ्टिंग नहीं की जा रही थी। दो दिन तक यह समस्या आने के पश्चात मंगलवार को मौसम साफ होने पर कुछेक स्कीमें विभाग ने शुरू कर दी थी। लेकिन गुरुवार को 91 स्कीमों में से 88 स्कीमों को चला दिया गया है जबकि तीन योजनाओं से पानी की लिफ्टिंग नहीं कि जा रही है। सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य विभाग के अन्य लोगों को शुद्ध पेयजल आपूर्ति हो तो इसके लिए बारिश में कई योजनाओं में गाद व मिट्टी आने के कारण पानी की लिफ्टिंग को रोक दिया गया था लेकिन पानी के साफ होते ही योजनाओं को चला दिया है।