97 पदों के लिए 3126 प्रतिभागी आज देंगे परीक्षा

By: Aug 11th, 2019 12:25 am

पुलिस भर्ती… 60 मिनट में हल करने होंगे 80 प्रश्न, दो घंटे पहले परीक्षा केंद्र में होगी एंट्री

चंबा  – प्रदेश पुलिस में भरे जाने वाले सिपाही एवं चालकों के 1063 पदोें के लिए 11 अगस्त (रविवार) को लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। लिखित परीक्षा में शारीरिक दक्षता परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले युवा ही भाग ले सकेंगे, जिन्हें विभाग की ओर से पहले ही एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है। 80 मार्क्स की लिखित परीक्षा के लिए युवाओं को 60 मिनट का समय दिया जाएगा। परीक्षा दोपहर 12 बजे शुरू होगी। पुलिस प्रशासन ने युवाओं को परीक्षा शुरू होने से दो घंटे पहले यानी दस से 11 बजे के बीच परीक्षा केंद्र पर पहुंचने की बात कही है। प्रदेश भर की बात करें तो प्रदेश में भरे जाने उपरोक्त टोटल पदों में से 720 पुरुष, 213 महिला कांस्टेबल के अलावा 130 पद कांस्टेबल ड्राइवर के भरे जाना तय हैं। उधर, पुलिस प्रशासन की ओर से लिखित परीक्षा के सफल आयोजन के लिए  पुख्ता प्रबंधन किए हैं। परीक्षा के दौरान पादर्शिता बरतने के चलते सभी परीक्षा केंद्रों को सीसीटीवी कैंमरों से लैस किया गया है।  चंबा में भरे जाने वाले पुलिस कांस्टेबल एवं ड्राइवर के कुल 80 पदों में 54 पद पुरुष एवं 16 पद महिलाओं के भरे जाएंगे। दस पद ड्राइवर के भरे जाने है। साथ ही 17 पद बैकलॉग के भी इसी भर्ती रैली में फिलअप किए जाएंगे। बैकलॉग को मिला कर चंबा में कुल 97 पद भरे जाएंगे। उपरोक्त पदों के लिए कुल 3126 ग्राउंड क्वालीफाइड युवा लिखित परीक्षा के लिए चयनित हुए हैं, जिनमें से 885 युवतियां एवं 25 ड्राइवर के अलावा अन्य युवा कैंडीडेट शामिल हैं।  भर्ती रैली के दौरान युवाओं को मिलने वाले लंबाई के नंबर ऑटोमेटिक तरीके से जनरेट हुए हैं। इस बार भर्ती रैली के दौरान शारीरिक दक्षता प्रक्रिया को पूरा करने में लगे पुलिस कांस्टेबल एवं अधिकारियों को टेब दिए गए हैं। साथ ही टेब संचालन को लेकर उन्हें पहले ही जनरेट हुए हैं। 80 नंबर के रिटन के बाद युवाओं को साक्षात्कार प्रक्रिया से नहीं गुजरना पड़ेगा । प्रदेश में थर्ड ओर फोर्थ क्लास कर्मचारियों को साक्षात्कार खत्म कर दिए गए हैं, लेकिन पुलिस भर्ती में अभी अभी तक इस पर स्थिति स्पष्ट नहीं हैं।

तकनीकी व पीजी कालेज में होगी परीक्षा

लिखित परीक्षा को लेकर चंबा में पीजी कालेज चंबा (सुल्तानपुर) एवं तकनीकी कालेज सरोल (भद्रम) में परीक्षा कें्रद बनाए गए हैं। सीरियल नंबर एक से 896 तक पीजी कालेज चंबा एवं 897 से लेकर 3126 तक के युवाआें की परीक्षा पोल टेक भद्रम में आयोजित की जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App