जाहू-भांबला-बतैल बाजार ऑनलाइन
ग्राहकों को घर बैठे मिलेगी सामान की जानकारी, 140 सभी छोटी-बड़ी दुकानें जुड़ी
भोरंज -डिजिटल इंडिया अभियान के तहत बिलासपुर के व्यापारिक प्रतिष्ठानों को ऑनलाइन करने के बाद अब हमीरपुर जिला में भी इसकी शुरुआत हो चुकी है। प्रारंभिक चरण में भोरंज क्षेत्र के तहत पड़ते जाहू, भांबला व बतैल बाजार को ऑनलाइन कर दिया गया है। इसमें जाहू क्षेत्र के आसपास की लगभग 140 के करीब सभी छोटी-बड़ी दुकानों को ऑनलाइन कर दिया गया है। इसमें सभी प्रकार की दुकानें शामिल हैं। यह कार्य इंटरनेट सेवाएंं देने वाली एक निजी कंपनी द्वारा 20 जून से लेकर 15 सितंबर के बीच किया गया। ऐसे में ग्राहक अब घर बैठकर जाहू, भांबला व बतैल मार्केट की सभी दुकानों को अपने मोबाइल में सर्च कर अपनी जरूरत की खरीददारी कर सकते हैं। इंटरनेट पर दुकान में सभी प्रकार के उत्पादों की जानकारी दी गई है। डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू आल ओवर इंडिया डॉट इन में सर्च कर ग्राहक दुकानों से जुड़ी हर चीज की जानकारी ले सकते हैं कि किस दुकान में क्या है और कितने का है। बता दें कि जाहू भांबला बतैल से पहले जिला बिलासपुर के सभी बड़े व्यापारिक प्रतिष्ठानों जैसे घुमारवीं, बरठी, झंडूता, भगेड़, कंदरौर, चांदपुर, बिलासपुर सिटी व इंडस्ट्रियल एरिया समेत बिलासपुर के सभी उद्योगों को ऑनलाइन किया जा चुका है। उल्लेखनीय है कि उपभोगताओं को कई बार दुकानों की जानकारी नहीं होती कि किस दुकान में उन्हें उनकी जरूरत के अनुसार वस्तुएं प्राप्त होंगी, लेकिन यह वेबसाइट अब लोगों को शॉपिंग करने में मदद करेगी। दुकानदारों की मानें तो उन्हें भी इससे फायदा होगा, क्योंकि उनकी दुकान में ग्राहक उसी चीज की डिमांड करेगा जो उनके पास उपलब्ध होगी। इससे समय की भी बचत होगी और सेल भी बढ़ेगी।