सुंदरनगर की धर्मसभा में हंगामा

By: Sep 14th, 2019 12:07 am

ईसाई मिशनरीज के आयोजन पर हिंदू समाज से जुड़े संगठनों ने जताया ऐतराज

जमकर लगाए नारे, मौके पर पहुंची पुलिस विरोध के चलते कार्यक्रम बंद

धर्मसभा में मौजूद लोग

धर्मसभा का विरोध करते विश्व हिंदू परिषद व आरएसएस कार्यकर्ता

सुंदरनगर – सुंदरनगर में एक समुदाय विशेष द्वारा आयोजित ‘छुटकारा सभा’ को लेकर काफी हंगामा हुआ। बताया जा रहा है कि इस सभा का आयोजन ईसाई मिशनरीज की ओर से करवाया जा रहा था। उधर, हिंदू समुदाय के लोगों का आरोप था कि धर्मांतरण को लेकर यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा था। वहीं, इसकी भनक लगते ही हिंदू समुदाय के विभिन्न संगठनों के लगभग 150 कार्यकर्ता वहां एकत्रित हो गए। इस दौरान हिंदू समाज के लोगों ने धर्मांतरण को लेकर ईसाई मिशनरीज गो बैक के नारे लगाने शुरू कर दिए। हिंदू समाज से जुड़े लोगों ने इस बारे में प्रशासन को भी सूचित किया। थोड़ी देर में पुलिस मौके पर पहुंची। वहीं तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए अतिरिक्त महिला पुलिस व कमांडो को मौके पर बुलाया गया। इस दौरान विहिप के सदस्यों के साथ पुलिस की तीखी नोकझोंक भी हुई। प्रशासन की ओर से नायब तहसीलदार सुंदरनगर मौके पर आए और आयोजकों से इस सभा के आयोजन संबंधी प्रशासनिक स्वीकृति के बारे में पूछा। इस दौरान पता चला कि इसकी कोई स्वीकृति नहीं ली गई थी। इस कारण आयोजकों को लोगों के आक्रोश का सामना करना पड़ा। हालांकि मौके पर ईसाई धर्म से संबंधित सामग्री भी पाई गई। हालांकि आयोजक इस प्रकार की गतिविधियों को नकार रहे थे व निर्धन लोगों के उपचार की बात कर रहे थे, लेकिन लोगों के विरोध के चलते छुटकारा सभा को बंद करना पड़ा। इस अवसर पर विहिप, बजरंगदल, आरएसएस व समाज के विभिन्न संगठनों के लोग उपस्थित थे। लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि भविष्य में इस प्रकार की गतिविधियों पर नजर रखी जाए। प्रदर्शन के दौरान विश्व हिंदू परिषद के प्रांत समन्वयक प्रमुख शमशेर ठाकुर, प्रेस सचिव विजय शर्मा, जिलाध्यक्ष कृष्ण चंद शर्मा, बजरंग दल प्रमुख नरेश, प्रांत प्रभारी गोविंद ठाकुर समेत अन्य सदस्य मौजूद रहे। उधर, ईसाई मिशनरी की प्रार्थना सभा के आयोजक अमर सिंह का कहना है कि जैसे अन्य धर्मगुरू अपने कार्यक्रम आयोजित करते हैं, उसी तरह से यह उनकी वार्षिक प्रार्थना सभा थी। इसमें  किसी तरह का धर्म परिवर्तन नहीं किया जाता है। इसमें लोगों को केवल धर्म के बारे में प्रवचन सुनाए जाते हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App