अंजलि के बोल सबसे अनमोल

By: Sep 16th, 2019 12:20 am

 

लठियाणी स्कूल में चल रहीं खेलकूद प्रतियोगिताओं का हुआ समापन

बंगाणा-जिला प्रारंभिक पाठशाला क्रीड़ा संघ ऊना द्वारा राजकीय केंद्र प्राथमिक पाठशाला लठियाणी में चल रहीं 24वीं चार दिवसीय खंड स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं का समापन हुआ। समापन समारोह में मुख्यातिथि के रूप में खंड प्राथमिक शिक्षा अधिकारी तिलक राज भट्टी ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। लड़कों की कबड्डी मैच में राजकीय प्राथमिक केंद्र पाठशाला थानाकलां  विजेता व चंगर उपविजेता, कबड्डी लड़कियों में वोहरु विजेता व बंगाणा उपविजेता रहा। वालीबाल लड़कों की प्रतियोगिता में केंद्र झगरोट विजेता व धुंदला उपविजेता रहा। वालीबाल लड़कियों में रायपुर मैदान विजेता, बंगाणा उपविजेता रहा। खो-खो लड़कों में जसाना विजेता व बोहरू उपविजेता रहा। लड़कियों की खो-खो में रायपुर मैदान विजेता व मंदली उपविजेता रहा। बैडमिंटन लड़कों में थानाकलां विजेता झगरोट उपविजेता रहा। लड़कियों की बैडमिंटन में रायपुर मैदान विजेता बंगाणा उपविजेता रहा। चेस लडकों तथा लड़कियों तनोह विजेता व चंगर उपविजेता रहा। सांस्कृतिक कार्यक्रम में एकलगान में विजेता वोहरू और जसाना उपविजेता, समूह गान बुधान विजेता उपविजेता बंगाणा, लोकनृत्य में बुधान विजेता, केंद्र जसाना उपविजेता, भाषण प्रतियोगिता में केंद्र बंगाणा की अंजलि विजेता और लठियाणी कल्पना उपविजेता रही। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की ओवरऑल ट्रॉफी बुधान केंद्र के नाम रही। खेलों की ऑलओवर ट्रॉफी रायपुर केंद्र के हिस्से आई।

ये रहे उपस्थित        

मलांगढ़ पंचायत के प्रधान राजिंद्र मलांगड़, निर्मल सिंह, लठियाणी के प्रधान जोगिंद्र पौणू, पीटीएफ के पूर्व प्रधान अशोक धीमान, पीटीएफ के खंड बंगाणा के प्रधान मनोज राणा, कृष्ण पाल शर्मा, प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला उपाध्यक्ष जोगिंद्र कुटलैहडिड़ा, हंसराज, वीरेंद्र, कृष्ण कुमार, मीरा देवी, शिव कुमार, रजनीश, यशवीर राणा, कमलदेव समेत काफी संख्या में विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राएं व अध्यापकगण उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App