अंतर महाविद्यालय प्रतियोगिता में नाहन कालेज आलराउंड विनर

By: Sep 18th, 2019 12:25 am

नाहन –भाषा एवं संस्कृति विभाग द्वारा शिमला के गेयटी थियेटर में 14 सितंबर को हिंदी दिवस के मौके पर हिंदी पखवाड़े का आयोजन किया गया। समारोह के मुख्यातिथि हिमाचल प्रदेश के शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज उपस्थित हुए। विभाग ने हिंदी में उत्कृष्ट कार्य करने वाले विद्यार्थियों, अधिकारियों और कर्मचारियों को राजभाषा पुरस्कार से सम्मानित किया। नाहन महाविद्यालय की छात्रा कुमारी रंजना और करिश्मा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में प्रथम तथा यश परमार और हिताक्षरी ने निबंध लेखन में प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रतिभागी छात्र-छात्राओं का महाविद्यालय में भव्य स्वागत किया गया। अंतर महाविद्यालय प्रतियोगिता में पहली बार नाहन महाविद्यालय के ऑल राउंड विजेता रहकर और महाविद्यालय द्वारा सचल वैजयंती पर कब्जा करने पर प्रधानाचार्य ने खुशी जताते हुए कहा है कि यह महाविद्यालय के लिए गौरव का विषय है, जिसके लिए उन्होंने प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को बधाई दी और आशा की है कि अगले वर्ष होने वाले हिंदी पखवाड़े में भी इसी तरह का प्रदर्शन बरकरार रखें। इस मौके पर डा. विनीता पाल, हिमेंद्र, प्रो. ललित, मोल्लम डोलमा सहायक आचार्य हिंदी मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App