अंतिम शाम राकेश रावत के नाम

By: Sep 24th, 2019 12:20 am

थल्टूखोड़ सायर मेले की तीसरी सांस्कृतिक संध्या के दौरान उमड़ा जनसैलाब

पद्धर –थल्टूखोड़ सायर मेला की तीसरी एवं अंतिम सांस्कृतिक संध्या में स्थानीय कलाकारों ने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करवाया। अंतिम संध्या में दर्शकों की खचाखच भीड़ उमड़ी। समाजसेवी लाजपत बतौर मुख्यातिथि शरीक हुए। उन्होंने मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन कर संध्या का विधिवत आगाज किया। वहीं क्षेत्रवासियों को सायर मेला की बधाई दी। उन्होंने मेले के सफल आयोजन के लिए अपनी ओर से 21 हजार रुपए की नकद राशि मेला कमेटी को भेंट की। मेला कमेटी अध्यक्ष धर्म सिंह सहित आयोजक मंडली ने मुख्यातिथि को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। स्टार कलाकार जोगिंद्रनगर के राकेश रावत ने म्हारे देवा पशाकोटा तेरी जयकारा हो भजन से संध्या की शुरुआत की। उसके बाद मेरा भोला है भंडारी, घंटी बजी फोना री, धींगा धींगीये, नीलमा प्यारी नीलमा, रंग बदले दो चार, हो रीना दिला मना री गला, बबली प्यारिये दे वे कंबल, होछी बीना सराजनिये, गड़ी चली बरोटे भाबीए, बस खड़ी हो मेरी कमलो दयोला रे स्कूला, मेरेया लाल भौरा हो, शिमले री सड़के, ठंडी ठंडी हवा जुल्दी पहाड़ी गीत प्रस्तुत कर दर्शकों को नचाया। रावत ने फिल्मी गीत तुम तो ठहरे परदेशी, परदेशिया सब कहते हैं तूने मेरा दिल ले लिया, बड़ी दूर से आए हैं प्यार का तोहफा लाए हैं, में जट यमला पगला दीवाना, देखा ना हाय रे सोचा ना हाय रे प्रस्तुत कर वाहवाही लूटी। वहीं पंजाबी नॉन स्टॉप रांझा मियां छड़ दो यारी, मुंडा लंदन तो बख्दा, बोलो तारा रा रा रा, लठे दी चादर उते स्लेटी रंग माहिया, आंख मारे ओ लड़की आंख मारे दिल धड़काए, ओए ओए नी कुडि़यां शहर दियां प्रस्तुति देकर दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करवाया। स्थानीय कलाकार जोगिंद्र, राजकुमार, मुकेश और शीला ठाकुर ने भी अपनी सुरीली आवाज से श्रोताओं को जमकर नचाया। वहीं महिला मंडल पजौंड़, बजगाण और खरयाण की महिलाओं ने भी अपनी-अपनी प्रस्तुति दी। इस अवसर पर मेला कमेटी अध्यक्ष धर्म सिंह, नरेश कुमार, शेर सिंह, गंगा राम, राजमल, रोशन लाल, ओम प्रकाश और रमेश सहित अन्य मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App