अंधकार में लटका बीबीए के छात्राें का भविष्य, प्रशासन से लगाई गुहार

By: Sep 22nd, 2019 12:20 am

ऊना। बीबीए कर रहे स्टूडेंट्स का भविष्य अंधकार में लटकता नजर आ रहा है। एक ओर बीबीए स्टूडेंट्स के परीक्षा फार्म भरे जा रहे हैं। वहीं, अभी तक इन स्टूडेंट्स का पहले सेमेस्टर का ही परीक्षा परिणाम घोषित नहीं हो पाया है। ऐसे में इन विद्यार्थियों को अब अपने भविष्य की चिंता सताने लगी है। शनिवार को श्री विष्णु सनातन धर्म स्नातकोत्तर महाविद्यालय भटोली  में बीबीए विद्यार्थियों द्वारा मांगों को लेकर धरना-प्रदर्शन किया गया। इन विद्यार्थियों का कहना है कि विद्यार्थियों के भविष्य से साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। विद्यार्थियों के भविष्य को लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन भी गंभीर नहीं दिख रहा है। कॉलेज प्रशासन द्वारा बीबीए-1 सेमस्टर का रिजल्ट आज तक घोषित नहीं किया है। यह विद्यार्थी अब पांचवें सेमेस्टर में पहुंच चुके हैं। इस विषय को लेकर कालेज प्रशासन ने कोई करवाई नहीं की है। विद्यार्थी अनामिका जोशी, नेहा जसवाल, नेहा राजपूत, आंचल, अंकित द्विवेदी, अभिषेक कुमार, सुधांशु, आकाश, नितिन, अंकित चौधरी, नीतीश कपिला, राहुल, पल्लवी शर्मा ने कहा कि इस विषय के बारे में उपायुक्त ऊना को भी बताया गया है, लेकिन उसके बावजूद कोई उचित कदम नहीं उठाए गए हैं। उन्होंने कहा कि हर बार उन्हें आश्वासन ही दिए जा रहे हैं, लेकिन उनके भविष्य को लेकर कोई भी चिंतित नहीं दिख रहा है। उन्होंने कहा कि उनके सेमेस्टर के पेपर भरने की अंतिम तिथि है और उन्होंने सुबह कालेज प्रशासन से बात की तो उन्हें बोल दिया आप सप्ली भर दें। जबकि रिजल्ट हीं नहीं आया तो सप्ली कैसे भर सकते हैं।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App