अंबिका ग्रुप ने स्वच्छता पर जगाया अलख

By: Sep 22nd, 2019 12:06 am

नर्सिंग कालेज-रन क्लब ने पर्यावरण को स्वच्छ रखने का दिया संदेश

चंडीगढ़  – गांधी जी के स्वच्छ भारत के सपने का पूरा करने के लिए अंबिका कालेज ऑफ नर्सिंग, बडाला रोड खरड़ मोहाली के छात्रों और रन क्लब चंडीगढ़ ने वर्ल्ड क्लीनअप-डे (स्वच्छ भारत अभियान) का आयोजन किया। अभियान गांव बदली बडाला रोड खरड़ में लगभग सुबह नौ बजे और हास्पिटल रोड खरड़ में दोपहर बाद एक बजे शुरू किया गया। अभियान में एमसी खरड़ के अधिकारी और खरड़ के सफाई कर्मचारी के साथ सामूहिक रूप से 70 से अधिक छात्रों ने भाग लिया। अंबिका ग्रुप ऑफ कालेजिज की प्रबंध निदेशक विभा पांडे ने अभियान को हरी झंडी दिखाई और उद्घाटन किया। अभियान में लगभग 70 छात्र ने भाग लिया। उन्होंने गलियों की सफाई लिए झाड़ू लगाया, कचरे को उठाया। इस दौरान छात्रों ने लोगों को कचरे को न जलाने लिए प्रेरित किया। उन्होंने लोगों को प्लास्टिक का प्रयोग न करने के लिए शिक्षित किया, साथ ही विक्रेताओं को मुफ्त कागज के बैग और कपड़े के बैग बांटे। इस दौरान 200 से अधिक कागज के बैग और 200 से अधिक कपड़े के बैग विक्रेताओं और आम जनता के बीच वितरित किए गए। अभियान के दौरान विभा पांडे ने जनता को संदेश दिया है कि स्वच्छता अगली धार्मिकता है। इसका हम सभी को अनुसरण करना चाहिए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App