अंबोटा में मैच से पहले ग्राउंड दलदल

By: Sep 18th, 2019 12:20 am

शरारती तत्त्वों ने दीवार तोड़ कर मैदान में छोड़ा तालाब का पानी

गगरेट –राजकीय मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल अंबोटा से बेरहम बारिश ने अंडर-19 खेलकूद प्रतियोगिता की मेजबानी छीन ली है। अब यह जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सलोह के खेल मैदान में आयोजित होगी। हालांकि स्कूल प्रबंधन द्वारा सारी तैयारियां मुकम्मल कर ली गई थीं, लेकिन रविवार-सोमवार मध्य रात्रि हुई तेज बारिश के चलते किसी ने खेल मैदान की दीवार तोड़कर दीवार के बाहर बने तालाब के पानी को मैदान में जाने का रास्ता दे दिया। इसके चलते मैदान में पानी खड़ा हो जाने के चलते इस प्रतियोगिता को यहां रद्द करना पड़ा है। जिला स्कूल क्रीड़ा संघ के तत्त्वावधान में राजकीय मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल अंबोटा को अंडर-19 खेलकूद प्रतियोगिता की मेजबानी करने का मौका मिला था। इस प्रतियोगिता का शुभारंभ मंगलवार को डिप्टी डायरेक्टर द्वारा किया जाना था। इस खेलकूद प्रतियोगिता में जिले भर के स्कूलों के करीब साढ़े चार सौ खिलाडि़यों ने भाग लेना था। स्कूल प्रबंधन भी इस प्रतियोगिता की मेजबानी के लिए तैयार था और सारी तैयारियां मुकम्मल कर ली गई थीं, लेकिन भला शरारती तत्त्वों की कमी कहां है। स्कूल प्रबंधन द्वारा मेहनत से मैदान तैयार किया था और रविवार-सोमवार मध्य रात्रि हुई तेज बारिश के चलते लबालब मैदान के साथ सटे तालाब का पानी जब ओवर फ्लो होना शुरू हुआ तो किसी ने स्कूल मैदान की दीवार तोड़ कर तालाब के पानी को मैदान में घुसने का मौका दे दिया। इससे मैदान पानी से लबालब हो गया। मैदान की स्थिति को देखकर स्कूल प्रबंधन ने पाया कि यहां खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन असंभव है और इसकी जानकारी जिला स्कूल क्रीड़ा संघ के साथ-साथ शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारियों को दी गई। जिस पर इस प्रतियोगिता को यहां से शिफ्ट करने में ही भलाई समझी गई। अब यह प्रतियोगिता बुधवार से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सलोह के खेल मैदान में आयोजित होगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App