अच्छी बारिश से फसलों का रिकार्ड उत्पादन

By: Sep 21st, 2019 12:05 am

नई दिल्ली – कृषि मंत्री परषोत्तम रुपाला ने शुक्रवार को कहा कि इस वर्ष देश के अधिकांश हिस्सों में मानसून के दौरान अच्छी वर्षा होने के कारण खरीफ और रबी फसलों का रिकार्ड उत्पादन होने का अनुमान है। श्रीरुपाला ने राष्ट्रीय कृषि सम्मेलन रबी अभियान 2019 को संबोधित करने के बाद संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि इस बार मानसून के दौरान पूरे देश में अच्छी वर्षा हुई है, जिससे खरीफ फसलों के लिए अनुकूल वातावरण बना है। जमीन में पर्याप्त नमी है और जलाशय लबालब भरे हैं, जिससे रबी फसलों का भी रिकार्ड उत्पादन होने की उम्मीद है। रबी वैसे भी सिंचित फसल है, जो सिंचाई मिलने पर भरपूर पैदावार देता है। वर्ष 2018-19 के दौरान 28 करोड़ 49 लाख टन कुल खाद्यान्न उत्पादन का अनुमान है। वर्ष 2019-20 में सरकार ने कुल 29 करोड़ 11 लाख टन खाद्यान्न उत्पादन का लक्ष्य रखा है। उन्होंने कहा कहा कि कुछ राज्यों में भारी वर्षा से फसलों की क्षति भी हुई है, लेकिन यह हिस्सा काफी कम है। रबी फसलों के लिए गुणवत्तापूर्ण बीजों का पर्याप्त भंडार है और उर्वरकों की उचित व्यवस्था की गई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App