अधूरे कार्याें पर बीडीसी ने जताया रोष

नगर पंचायत सुंदरनगर की मीटिंग में उठीं बिजली-पानी की समस्याएं

सुुंदरनगर –पंचायत समिति संुदरनगर की बैठक के अध्यक्ष सोहन लाल की अध्यक्षता में हुई। जिसमें बिजली और पीने के पानी की कमी समस्या को लेकर सदस्यों ने सवाल किए और लंबित कामों को लेकर बीडीसी सदस्यों ने भारी रोष जताया है। लंबित पड़े कार्यांे को लेकर पंचायत समिति के सदस्य विभागीय अधिकारियों को बैठक में धमकाते नजर आए। माहौल उस समय गरमा गया। जब चुरढ़ पंचायत की प्रधान कमला ठाकुर निगम की बसों मंे ओवरलोडिंग को लेकर सवाल जवाब में उलझी। अध्यक्ष सोहन लाल ने कई पंचायतों में बीडीसी के कार्यों को लटकाने पर चिंता जताई और सदस्यों को ऐसे कार्यों की रिपोर्ट तैयार कर फंड को दूसरे काम में लगाने के आदेश किए हंै। उन्होंने कहा कि बीडीसी के अधिकतर विभागों ने कार्य पूरे कर दिए हंै। लेकिन कई कार्य विभाग की लापरवाही से लटके हंै। बैठक में बायला वार्ड के सदस्य जीत राम ने बिजली के पोल न लगने पर अधिकारियों को धमकाने पर उतर गए। चुरढ़ पंचायत के कई गांवों में सूखे जैसे हालात हो गए हंै। जिस पर कार्रवाई की मांग रखी गई। बैठक में प्राप्त हुई 32 लाख कर राशि को लेकर सदस्यों को तक कार्यों के डिटेल मांगी गई है ताकि राशि आबंटित की जाए। इस अवसर पर विकास खंड अधिकारी मोहन शर्मा ने कहा कि बीडीसी की बैठक में शैल्फ पारित किए और समिति के आय-व्यय और पूर्व की बैठक के निर्णयों की समीक्षा की गई। पीआई राजेंद्र प्रसाद ने कार्य योजना का विवरण रखा और आगामी योजनाओं के साथ कई अहम निर्णय लिए गए हंै। इस अवसर पर ग्राम पंचायत चुरढ़ प्रधान कमला ठाकुर, अरठीं पंचायत प्रधान सुषमा देवी, चांबी पंचायत प्रधान दलिप सिंह, सुंदरनगर पुलिस प्रभारी कमलकांत, सब पीआई नवीन, सहायक अभियंता आईपीएच ईं. रजत शर्मा,  सहायक अभियंता बिजली बोर्ड ई. आरके गुप्ता, निगम के आरएम विनोद कुमार, खाद्य निरीक्षक रामस्वरूप शर्मा व अधिकारी मौजूद थे।