अनुज ने जीता बांडा महोत्सव दंगल

By: Sep 22nd, 2019 12:28 am

गरोला के विशाल को पटखनी देकर जीता खिताब, वालीबाल में बिहाल ने मारी बाजी

भरमौर -जनजातीय क्षेत्र भरमौर के दयोल गांव में 25 वर्षों के लंबे अंतराल के बाद आयोजित हुए बांडा महोत्सव शनिवार को विधिवत रूप से संपन्न हो गया। महोत्सव के अंतिम दिन शनिवार को दंगल और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। शनिवार को हजारों की तादाद में लोगों ने महोत्सव में अपनी उपस्थिति भी दर्ज करवाई। शनिवार को दयोल गांव में चल रहे बांडा महोत्सव के अंतिम दिन दंगल का आयोजन किया गया। जिसमें प्रदेश के अलावा बाहरी राज्यों के नामी पहलवानों ने अपने दांव-पेंच अखाड़े में दिखाए। इस दौरान दिल्ली के अनुज ने गरोला के विशाल को पटकनी देकर दंगल अपने नाम कर लिया। महोत्सव में आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता में जिगरी यार टीम ने पहला और शिव शक्ति क्लब शुकराह ने दूसरा स्थान हासिल किया। वालीबाल में विहाट की टीम प्रथम और चन्हौता द्वितीय स्थान पर रही। वहीं स्थानीय स्कूल और होली वैली पब्लिक स्कूल की ओर से महोत्सव में रंगारंग कार्यक्रम भी पेश किया गया। महोत्सव के समापन समारोह में ग्राम पंचायत दयोल की प्रधान गायत्री देवी ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की, जबकि ग्राम पंचायत के उपप्रधान देशराज, वार्ड सदस्य गुड्डी देवी, गायत्री देवी समेत गौतम ज्यूलर्ज के मालिक एवं आयोजन समिति के संरक्षक सुनील दत्त गौतम, पूर्व प्रधान दयोल ब्रहानंद ठाकुर, पूर्व उपप्रधान दयोल प्रकाश चंद, पूर्व प्रधान चन्हौता विचित्र सिंह और परियोजना सलाहकार समिति के सदस्य चरणजीत ठाकुर वशिष्ठ अतिथि के तौर पर मौजूद रहे। दंगल में विजेता दिल्ली के अनुज को 11 हजार और उपविजेता विशाल को 8500 की राशि ईनाम के तौर पर प्रदान की, जबकि बालीवाल और कबबडी की विजेता व उपविजेता टीमों को क्त्रमश 5100 और 4100 की राशि प्रथम और द्वितीय स्थान के ईनाम के तौर पर प्रदान की गई। बांडा समिति के मुख्य संरक्षक डा. केहर सिंह ठाकुर, सुनील दत्त गौतम और विनोद ठाकुर ने सफल आयोजन के लिए पूरी कमेटी को बधाई दी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App