अफगानिस्तान ने रचा इतिहास

By: Sep 17th, 2019 12:06 am

लगातार 12 ट्वेंटी-20 मैच जीतकर अपना ही वर्ल्ड रिकार्ड तोड़ा

नई दिल्ली – अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को त्रिकोणीय टी-20 सीरीज के मुकाबले में रविवार को हराकर लगातार टी-20 इंटरनेशनल मैच जीतने का वर्ल्ड रिकार्ड बना दिया। मोहम्मद नबी के तूफानी अर्द्धशतक के बाद मुजीब उर रहमान की फिरकी के जादू से अफगानिस्तान ने ढाका में खेले गए मैच में बांग्लादेश को 25 रन से मात दी, जो इस टीम की लगातार 12वीं टी-20 जीत रही। अफगानिस्तान की ओर से मिले 165 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश की टीम मुजीब (15 रन पर 4 विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने 19.5 ओवर में 139 रन पर सिमट गई। इस जीत के साथ उन्होंने अपना ही वर्ल्ड रिकार्ड तोड़ा, जो साल 2017 में लगातार 11 जीत के बाद बनाया था। अफगानिस्तान ने अपनी जीत का सिलसिला फरवरी 2018 में शुरू किया था, जब उसने जिम्बाब्वे को शारजाह में लगातार दो बार मात दी। इसके बाद बांग्लादेश को भारत में हुई सीरीज में 3-0 से मात दी, फिर आयरलैंड को 2-0 से हराया। आयरलैंड को उसी की मेजबानी में अफगानिस्तान ने फिर तीन बार और हराया, जबकि मौजूदा टी-20 सीरीज में अफगानिस्तान ने जिम्बाब्वे को 28 रन से और बांग्लादेश को 25 रन से हराया। रविवार को ढाका में खेले गए इस मुकाबले में मेजबान बांग्लादेश की तरफ से महमूदुल्लाह (44) और शब्बीर रहमान (24) ही टिककर बल्लेबाजी कर पाए। इन दोनों के अलावा टीम का कोई बल्लेबाज 20 रन के आंकड़े को भी नहीं छू पाया। इससे पहले नबी ने 54 गेंद में छह छक्कों और तीन चौकों की मदद से नाबाद 84 रन की पारी खेली और अफगानिस्तान ने छह विकेट पर 164 रन बनाए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App