अबकी बार – ट्रंप सरकार पर घिरे मोदी

By: Sep 24th, 2019 12:05 am

नई दिल्ली – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हाउडी मोदी कार्यक्रम में अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के लिए ‘अबकी बार ट्रंप सरकार’ नारा लगाए जाने के बाद से भारत में विपक्षी दल उन पर हमलावर हो गए हैं। कांग्रेस ने इसे तय भारतीय विदेश नीति का उल्लंघन करार दिया है। कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद आनंद शर्मा ने ट्वीट कर पीएम मोदी को उनके बयान के लिए घेरा। शर्मा ने ट्वीट कर कहा कि माननीय प्रधानमंत्री आपने किसी दूसरे देश के घरेलु चुनावों में दखल नहीं देने की लंबे समय से चले आ रही भारत की विदेश नीति का उल्लंघन किया है। यह भारत के दीर्घकालिक रणनीतिक हितों के लिए हानिकारक है। शर्मा ने कहा कि हम आपको याद दिलाना चाहते हैं कि आप अमरीका में हमारे प्रधानमंत्री के तौर पर हैं, न कि अमरीकी चुनावों के स्टार कैंपेनर। दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाउडी मोदी कार्यक्रम में डोनाल्ड ट्रंप को 2020 में पुनर्निर्वाचित करने के लिए रविवार को लोगों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा था कि अबकी बार ट्रंप सरकार। उनके इस नारे पर ट्रंप मुस्कुराते देखे गए थे। इसके साथ ही सीनियर कांग्रेस लीडर जयराम रमेश ने नेहरू-गांधी को पीएम मोदी की ओर से याद न किए जाने पर भी तंज कसा। रमेश ने ट्वीट कर कहा कि मुझे उस समय की याद आ रही है, जब कुछ साल पहले लालकृष्ण आडवाणी ने न्यूयार्क में दिए अपने भाषण में नेहरू की सराहना की थी। वाजपेयी द्वारा नेहरू को याद करना भी शानदार था। जाने कहां गए वो दिन…। इसके जवाब में पलटवार करते हुए भाजपा ने कहा कि कांग्रेस अब भी राजनीतिक ईर्ष्या से ऊपर नहीं उठ पाई है। भाजपा प्रवक्ता जीवीएल नरसिम्हा राव ने कहा कि कांग्रेस पार्टी अब भी 2019 की करारी हार से बाहर नहीं निकल पा रही है। वह जलन में इस तरह कि टिप्पणियां कर रही है। कांग्रेस नेता मर्यादा भूलकर सिर्फ  राजनीतिक ईर्ष्या में बयान दे रहे हैं। पार्टी के एक अन्य प्रवक्ता जफर इस्लाम ने कांग्रेस की प्रतिक्रियाओं को लेकर कहा कि पाकिस्तान के लोगों को भी अब पीएम नरेंद्र मोदी से उम्मीद है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में त्राहिमाम है और वहां के लोगों को पीएम मोदी से उम्मीद है। पीएम मोदी जहां भी जाते हैं, वहां पाकिस्तान के लोग उनसे मदद की उम्मीद लेकर आते हैं। उनके लिए भारत एक रोल मॉडल है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App