अब परवाणू की सड़कों में नहीं लगेंगे हिचकोले

By: Sep 15th, 2019 12:20 am

परवाणू – परवाणू की सड़कों पर अब लोगों को हिचकोले खाते हुए नहीं जाना होगा। परवाणू के इंडस्ट्रियल रोड्स के लिए फंड जुटाने के वास्ते नगर परिषद परवाणू की पिछले दो सालों से की जा रही मेहनत अब रंग दिखाने लगी है। सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग मंत्रालय की महत्त्वाकांक्षी इंफ्रास्ट्रक्चर डिवेलपमेंट स्कीम के अंतर्गत परवाणू की इंडस्ट्रियल सड़कों के लिए 12 करोड़ की धनराशि रिलीज किए जाने को मंजूरी मिल गई है। इसकी प्रोसेस जल्द ही पूरा होने के बाद इस धनराशि से परवाणू की इंडस्ट्रियल रोड्स को बनाए जाने का काम शुरू कर दिया जाएगा। परवाणू नगर परिषद के अध्यक्ष ठाकुर दास शर्मा ने इसके लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, स्थानीय मंत्री डा. राजीव सहजल सहित केंद्र सरकार का आभार व्यक्त किया है। गौरतलब है की परवाणू के सभी रिहायशी इलाकों की सड़कें लगभग चकाचक हो चुकी हैं। परवाणू के सभी सेक्टर्स के रिहायशी इलाकों की सड़कें पेवर्स ( इंटर लॉक टाइल्स) से सुसज्जित हो चुकी हैं, लेकिन इंडस्ट्रियल रोड्स में सुधार किया जाना बाकी है। इसके लिए नगर परिषद को करोड़ों का फंड चाहिए, जिसके लिए वो अन्य संस्थाओं पर निर्भर है। इससे पहले भी नगर परिषद लगभग 1.80 करोड़ रुपए की लागत से तीन प्रमुख इंडस्ट्रियल रोड्स का निर्माण कर चुकी है, जो कि उद्योग विभाग के माध्यम से आए फंड से संभव हो पाया था। इस तीन सड़कों में सेक्टर एक में बैंक स्क्वायर से लेकर पुरोलेटर तक व मेन चौंक से लेकर टेलीफोन एक्सचेंज जबकि सेक्टर-दो की गेब्रियल रोड शामिल हैं। परवाणू के इंडस्ट्रियल रोड्स की हालत सुधारने के लिए फंड लाने नगर परिषद परवाणू पिछले दो वर्षों से प्रयासरत थी। इंडस्ट्रियल रोड्स की हालत को सुधारने के लिए नगर परिषद को करोड़ों रुपए की दरकार थी, लेकिन नगर परिषद की इतनी आय नहीं है की वो इन सड़कों का अपने बलबूते निर्माण करवा सके, लिहाजा लगभग दो वर्ष पूर्व इस संबंध में परवाणू के सभी इंडस्ट्रियल रोड्स की डीपीआर (डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट) बनाकर उद्योग मंत्रालय को भेजी गई थी। नगर परिषद के प्रयास महज डीपीआर तक ही नहीं सीमित रहे बल्कि पिछले दो वर्षों से इसका फॉलोअप जारी था। आखिरकार दो वर्षों के अथक प्रयासों के बाद इस योजना के सिरे चढ़ने के बाद नगर परिषद परवाणू ने राहत की सांस ली है। परवाणू को स्पेन सरकार की महत्त्वाकांक्षी योजना के अंतर्गत भी प्रदेश के पांच शहरों के साथ रखा गया है। इस योजना से भी परवाणू को 86.2 करोड़ रुपए मिलने है। इस से परवाणू की पूरी सीवरेज नए सिरे से बिछाए जाने के साथ-साथ तीन सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट बनाए जाने का भी प्रावधान है। इस बारे नगर परिषद अध्यक्ष ने पुष्टि करते हुए बताया की परवाणू की इंडस्ट्रियल रोडस के लिए सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग मंत्रालय से 12 करोड़ रुपए की धनराशि जारी करने की मंजूरी मिल गई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App