अभी नहीं आई वैश्विक मंदी

By: Sep 20th, 2019 12:06 am

मुंबई-  भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने व्यापार में गिरावट पर चिंता जताई है। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि वैश्विक स्तर पर अभी कोई मंदी की स्थिति नहीं है। उन्होंने कहा कि वैश्विक जोखिम बढ़ने के बावजूद भारतीय अर्थव्यवस्था मजबूत स्थिति में है, क्योंकि कुल कर्ज में विदेशी ऋण केवल 19.7 प्रतिशत ही है। उन्होंने कहा कि अगले 12 महीने तक महंगाई दर चार प्रतिशत से नीचे रहेगी। बता दें कि अगस्त में महंगाई दर 7.67 प्रतिशत पर पहुंच गई। ब्लूमबर्ग इंडिया इकॉनोमिक फोरम में श्री दास ने कहा कि वैश्विक स्तर पर कई तरह की चुनौतियां हैं, इनमें व्यापार को लेकर बढ़ता तनाव शामिल है। उन्होंने कहा कि बड़े देशों के बीच व्यापार को लेकर तनाव होने से बड़ी अर्थव्यवस्थाओं पर भी उसका प्रभाव पड़ता है। श्री दास ने कहा कि वैश्विक माहौल में चुनौतियां हैं। वैश्विक स्तर पर विकास दर में कमी आ रही है और केंद्रीय बैंक अपनी मॉनिटरी पॉलिसी को आसान कर रहे हैं, लेकिन अभी मंदी की स्थिति नहीं है। उन्होंने कहा कि वैश्विक चुनौतियों के आघात से अर्थव्यवस्था को बचाने और संरचनात्मक सुधारों के लिए सरकार को बजट में निर्धारित खर्च को शुरू में ही करने की जरूरत है। शक्तिकांत दास ने कहा कि आर्थिक वृद्धि को गति देने के लिए सुस्ती के चक्र से निपटने के उपायों में राजकोषीय गुंजाइश कम है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App