अमित के पास हर सवाल का जवाब

By: Sep 19th, 2019 12:30 am

चंबा -प्रथम इंटर स्कूल सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता एमसीक्यू के विजेताओं को अखंड चंडी पैलेस चंबा में आयोजित एक सादे समारोह में सम्मानित किया गया। समारोह में पुलिस अधीक्षक डा. मोनिका भुटंुगरू ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत कर विजेताओं को इनाम बांटे। इस प्रतियोगिता में डीएवी स्कूल चंबा के अमित कुमार ने पहला, राइजिंग स्टार की दीया बिजलवान ने दूसरा और डीएवी स्कूल की अनुष्का ठाकुर व सना ने संयुक्त तौर से तीसरा स्थान हासिल किया। विजेताओं को क्रमशः चार हजार, तीन हजार और दो- दो हजार का नकद पुरस्कार प्रदान किया गया। इसके साथ ही राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चंबा की छात्रा अन्नया सूरी, डीएवी स्कूल के ईशान शम्मी और संभवी को चौथा और महर्षि दयानंद मठ स्कूल के छात्र नरेंद्र कुमार को पांचवां स्थान पाने के लिए भी पुरस्कृत किया। मेधावियों को नकद इनाम के अलावा ट्रॉफी, प्रमाणपत्र, डायरी व पेन भी इनाम स्वरूप बांटे गए। कंपीटीशन अस्पाइेंट्स टीम के तत्त्वावधान में पहली सितंबर को आयोजित इस इंटर स्कूल प्रतियोगिता में जिला भर के करीब 270 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया था। परीक्षा के सफल आयोजन में गुरू तेग बहादुर आईटीआई बालू के एमडी रेखा बैंजामिन और ग्रामीण बैंक साहू के मैनेजर सिद्धार्थ कौशल ने प्रायोजक की भूमिका अदा करते हुए आयोजक टीम की खासी सराहना की। पुलिस अधीक्षक डा. मोनिका भुटुंगरू ने बच्चों को सफलता के टिप्स दिए। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक ने बच्चों के अनसुलझे सवालों के सहजता के साथ जवाब दिए। साथ ही उनकी विभिन्न विषयों से जुड़ी शंकाओं का निवारण भी किया। इस प्रतियोगिता में आठवीं से जमा दो कक्षा के विद्यार्थियों ने अपनी भागीदारी सुनिश्चित की थी। इस मौके पर कंपीटीशन अस्पाइरेंट्स टीम के सदस्य चंदन सहगल, राजन कुमार, इमरान खान, अमित, हिमांशु, मनजीत कुमार, विपुल, प्रवीण कुमार, नीना शर्मा, रीना शर्मा, बबिता शर्मा, मनुहार, अभिषेक, शबनम, शालिनी व लीला मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App