अमृतसर में रिश्वत लेते एएसआई गिरफ्तार

By: Sep 22nd, 2019 12:02 am

चंडीगढ़ – पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने बल कलां पुलिस चौकी जिला अमृतसर में तैनात एएसआई सविंदर सिंह को 5000 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों काबू कर लिया। इस संबंधी जानकारी देते हुए विजिलेंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि उक्त एएसआई को शिकायतकर्ता अमरजीत सिंह निवासी गांव बल कलां, जिला अमृतसर की शिकायत पर पकड़ा है। शिकायतकर्ता ने विजिलेंस ब्यूरो को अपनी शिकायत में बताया कि उक्त एएसआई द्वारा अदालत में एक फौजदारी मुकद्मे का चालान पेश करने के बदले 5,000 रुपए की मांग की गई है। विजिलेंस की तरफ  से शिकायत की पड़ताल के उपरांत उक्त दोषी एएसआई को दो सरकारी गवाहों की हाजिरी में 5,000 रुपए की रिश्वत लेते हुए मौके पर ही पकड़ लिया। उन्होंने बताया कि दोषी के खिलाफ भ्रष्टाचार रोकथाम कानून की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत विजिलेंस ब्यूरो ने थाना अमृतसर में मुकद्मा दर्ज करके अगली कार्रवाई आरंभ कर दी है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App