अरुण धूमल होंगे एचपीसीए अध्यक्ष

चुनाव में एकमात्र नामांकन के चलते ताजपोशी तय, निर्विरोध चुना जाएगा पूरा पैनल

धर्मशाला –  हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (एचपीसीए) का नया पैनल पूरी तरह से निर्विरोध चुना जाना तय हो गया है। एचपीसीए के चुनाव में अध्यक्ष से लेकर तमाम पदोंके लिए सिर्फ सिंगल नोमीनेशन ही हुआ है। इसके चलते अध्यक्ष पद के लिए एक मात्र नामांकन दाखिल करने वाले अरुण धूमल की ताजपोशी तय हो गई है। हालांकि चुनाव का परिणाम शुक्रवार को आएगा, लेकिन सिंगल नोमीनेशन के चलते अरुण धूमल का अध्यक्ष बनना तय है। इसी तरह ऊना के सुमित शर्मा का महासचिव, आरपी सिंह का उपाध्यक्ष, अमिताभ शर्मा का सह सचिव और अवनीष परमार का कोषाध्यक्ष पद भी तय हो गया है। इसके अलावा विशाल शर्मा और चंद्र कुमार मेहता, दो सदस्य चुने जाने हैं।  गौर हो कि लोढा कमेटी ने किसी भी मंत्री या विधायक को इस पद के लिए आयोग्य करार दिया था, जिसके चलते अनुराग ठाकुर की जगह अब उनके छोटे भाई अरुण धूमल ले रहे हैं। करीब दो सालों तक एचपीसीए बिना अध्यक्ष व कार्यकारणी के ही चल रही थी। वर्ष 2017 में लोढा कमेटी की सिफारिशों के लागू होने के बाद अनुराग ठाकुर को अध्यक्ष पद छोड़ना पड़ा था। गुरुवार को सिंगल नामों के पैनल के चलते अब एक बार फिर से एचपीसीए पर धूमल परिवार का कब्जा होने जा रहा है। हालांकि कांग्रेस समर्थित एचपीसीए के अन्य सदस्यों ने इस प्रक्रिया का विरोध भी जताया था, लेकिन लोढा कमेटी की सिफारिशों के अनुरूप एचपीसीए के पुराने सभी पदाधिकारी योग्य नहीं थे और नए सदस्यों में उनकी एंट्री नहीं हो पाई थी। इसके चलते पुराने पदाधिकारी किसी भी प्रमुख पद के लिए नामांकन नहीं कर सकते थे और अब कई नए चेहरों को इसमें स्थान मिल गया है।

आज होगा नतीजों का औपचारिक ऐलान

एचपीसीए के अध्यक्ष पद के चुनाव का ऐलान शुक्रवार को 11 बजे के बाद होगा, जिसमें अरुण का अध्यक्ष बनना तय है। इससे पहले उनके बड़े भाई व केंद्रीय राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर लंबे समय तक एचपीसीए के अध्यक्ष रहे हैं। पुरानी व्यवस्था पर तब अंगुली उठी थी, जब सर्वोच्च न्यायालय द्वारा गठित लोढा कमेटी की सिफारशों ने किसी भी मंत्री, विधायक और सरकारी अधिकारी के अध्यक्ष पद संभालने पर पाबंदी लगा दी। इसके चलते अनुराग ठाकुर को बीसीसीआई के अध्यक्ष पद से बाहर होना पड़ा था।