अर्की में ‘इश्के दी मारी नी मैं…’

जिला स्तरीय सायर उत्सव का आगाज; बाघल स्पेशल नाइट के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों का चला दौर

अर्की -जिला स्तरीय सायर उत्सव का आगाज बाघल स्पेशल नाइट के साथ हुआ। मेले की प्रथम सांस्कृतिक संध्या स्थानीय कलाकारों के नाम रही। इस अवसर पर अंबुजा सीमेंट के यूनिट हैड अनुपम अग्रवाल मुख्यातिथि रहे, जबकि एसडीएम अर्की विकास शुक्ला विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता अर्की भाजपा मंडल के अध्यक्ष बाबू राम पंवर ने की। मेेेला समिति द्वारा आए अतिथियों का स्वागत कर उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट किए गए। स्थानीय कलाकारों द्वारा मंच पर दर्शकों के समक्ष विभिन्न प्रकार के हिंदी पंजाबी व पहाड़ी गाने प्रस्तुत किए गए। अमित शर्मा तथा ममता भारद्वाज ने अंत में अपने कार्यक्रम प्रस्तुत किए तथा दर्शकों की वाहवाही लूटी। अमित शर्मा ने इश्के दी मारी नी मैं चल्ली हो गई पंजाबी गाना गाया। इसके अलावा द्विवेश कश्यप, आकांक्षा, किशोर, सपना पाल, प्रवीण, सोनाली, दीप्ति चौहान, अंजलि, किशोर,  सुरेश जोगटा, इंद्र शर्मा, राहुल, राकेश ठाकुर, धीरज तंवर,  चमन शर्मा, शिवानी, हिमानी,  रक्षा,  स्वाति,  जयवंती,  पूजा कला मंच  बाड़ीधार,  शिवम, इंदुबाला, मीनाक्षी चौहान तथा धीरज शर्मा ने अपनी आवाज का जादू बिखेरा। इस अवसर पर प्रदेश भाजपा पंचायती राज प्रकोष्ठ के सदस्य संतोष शुक्ला, अर्की भाजपा मंडल की उपाध्यक्ष आशा परिहार, पार्षद कमल कुमार, वरिष्ठ भाजपा नेता एवं अधिवक्ता हरीश कौशल, हंसराज भाटिया, रमेश ठाकुर, तहसीलदार संत राम शर्मा, नायब तहसीलदार मोहन लाल शर्मा सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।