अल्फा स्कूल के छात्र बाल विज्ञान सम्मेलन को सिलेक्ट

By: Sep 24th, 2019 12:20 am

बिलासपुर -उपमंडल स्तरीय बाल विज्ञान मेले में अल्फा पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल बरठीं के बच्चों ने विभिन्न प्रतियोगितआंे में अव्वल रहकर लोहा मनवाया। उल्लेखनीय है कि पाठशाला के दस बच्चों का चयन जिला स्तरीय बाल विज्ञान मेला के लिए हुआ है। अब ये बच्चे तीन से पांच अक्तूबर को होने वाले जिला स्तरीय बाल विज्ञान मेले में पाठशाला का प्रतिनिधित्व करेंगे। पाठशाला के प्रधानाचार्य टीडी शर्मा ने विजेता बच्चों को इस उपलब्धि के लिए प्रार्थना सभा में सम्मानित किया तथा सभी अध्यापकों व बच्चों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि बच्चों की लग्न व अध्यापकों की कड़ी मेहनत रंग लाई है। उन्होंने बताया कि पाठशाला के प्रियांश गौतम जूनियर विंग मैथेमेटिक्स ओलंपियाड में प्रथम स्थान, सीनियर विंग साइंटिफिक प्रोजेक्ट रिपोर्ट में आंचल कुमारी व कृतिका शर्मा ने प्रथम स्थान, सीनियर रूरल  साइंटिफिक प्रोेजेक्ट रिर्पोट में शिया ने प्रथम स्थान, जूनियर रूरल साइंटिफिक प्रोजेक्ट रिपोर्ट में सना ने प्रथम स्थान व विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता में अक्षय कुमार ने फायर प्रोटेक्ट बिल्डिंग मॉडल बनाकर प्रथम स्थान हासिल किया। सीनियर सेकेंडरी विंग विज्ञान प्रश्नोत्तरी में दीक्षा जस्सल व नीतू चंदेल ने द्वितीय, सीनियर सेकेंडरी एक्टीविटी कार्नर में प्रिया व जूनियर रूरल एक्टिविटी में क्रिश ने मोस्ट एक्टिव स्टूडेंट का खिताब जीता है। प्रतियोगिता के समापन अवसर पर सभी विजेता बच्चों को शिक्षा उपनिदेशक बिलासपुर निरीक्षण प्रकाश धीमान व पाठशाला के प्रधानाचार्य टीडी शर्मा ने सम्मानित किया। इस अवसर पर पाठशाला के उपप्रधानाचार्या लता शर्मा, रचना कुमारी, शालिनी कौंडल, पूजा, सोनिका, तमन्ना, तनुजा सहित अन्य मौजूद रहे।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App