अल्फा स्कूल में बाल विज्ञान मेले का आगाज

By: Sep 20th, 2019 12:20 am

बिलासपुर –अल्फा पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल बरठीं में 27वें उपमंडल स्तरीय तीन दिवसीय बाल विज्ञान मेले का शुभारंभ किया गया। इस मौके पर प्रसिद्ध सिद्धपीठ दियोटसिद्ध के श्रीश्री 1008 महंत राजिंद्र गिरि महाराज ने बतौर मुख्यतिथि शिरकत की। जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला विज्ञान पर्यवेक्षक बिलासपुर अमृत महाजन ने की। उन्होंने बताया कि इस बाल विज्ञान मेले में उपमंडल झंडूता के तहत आने वाले 66 सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों के 410 बच्चे भाग ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस विज्ञान मेले में विज्ञान प्रश्नोत्तरी, एक्टिविटी कार्नर, विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता, मैथेमेटिक्स ओलंपियाड व विज्ञान प्रोजेक्ट रिपोर्ट प्रतियोगिताओं में भाग लेंगे तथा जो विद्यार्थी इस प्रयितोगिता में अव्वल आएंगे, उनका चयन जिला स्तरीय बाल विज्ञान मेले के लिए होगा, जो डीएवी घुमारवीं में होगा। उन्होंने कहा कि विज्ञान मेला के समापन के अवसर पर 21 सितंबर को उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा बिलासपुर सुदर्शन कुमार प्रतिभागी बच्चों को सम्मानित करेंगे। इससे पहले पाठशाला के प्रधानाचार्य टीडी शर्मा अन्य ने मुख्यातिथि को शॉल व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया तथा स्कूल में होने वाली विभिन्न गतिविधियों के बारे में को अवगत करवाया। श्री शर्मा ने कहा कि पाठशाला में इस तरह का यह विभागीय बाल विज्ञान मेला तीसरी बार संपन्न होने जा रहा है।  इस अवसर पर स्कूल के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए। इस अवसर पर विज्ञान अध्यापक संघ के जिला प्रधान राजेंद्र वर्मा, जिला सह सचिव अवनीश कुमार, सीनियर उपप्रधान संजीव राठौर, सेवानिवृत्त पूर्व सैनिक द्वारिका दास शर्मा, स्थानीय पाठशाला के शैक्षणिक उपप्रधानाचार्य लता शर्मा, रचना शर्मा, नवीन गौतम, शालिनी कौंडल, पूजा, उमा आदि मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App