अवढानी-क्यारी में नहीं खुलेगा निगम का सब-डिपो

By: Sep 15th, 2019 12:20 am

घुमारवीं –हिमाचल पथ परिवहन निगम के सब-डिपो व वर्कशॉप कार्यशाला अवढानीघाट में खोलने को लेकर स्थानीय लोग सरकार के खिलाफ  लामबंद हो गए हैं। लोगों का आरोप है कि यहां पर इसका निर्माण कार्य करने से सरकारी व निजी स्कूल, पुराने मंदिर, मेला स्थल, रिहायशी इलाके में बसे लोग और क्यारी व अवढानी व कुलारू गांव के परिवार प्रभावित होंगे। हिमाचल किसान एवं जन कल्याण सभा के प्रदेशाध्यक्ष बृजलाल शर्मा के नेतृत्व में गुग्गा मंदिर व मेला कमेटी प्रधान पवन जम्वाल की अध्यक्षता में स्थानीय लोगों ने एसडीएम शशिपाल शर्मा के माध्यम से मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, विधायक राजेंद्र गर्ग व उपायुक्त बिलासपुर को अवढानीघाट में प्रस्तावित सब-डिपो व वर्कशॉप कार्यशाला निर्माण के विरोध में ज्ञापन भेजा। इस शिकायत और विरोध ज्ञापन में लोगों ने कहा है कि इस बनने वाली कार्यशाला व सब-डिपो को यहां के बजाय किसी दूसरे अन्य स्थान पर स्थापित किया जाए। जहां एकांत स्थान पर खाली भूमि हो और रिहायशी इलाके, शिक्षण संस्थान व धार्मिक स्थल प्रभावित न होते हो और न ही लोगों की आपत्ति हो। लोगों का कहना है कि अवढानी व क्यारी गांव बहुत घने हैं और जहां लगभग 200 से अधिक परिवार हैं। उन्होंने कहा कि  लोगों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए प्रदेश सरकार व प्रशासन एकांत खुली और खाली भूमि पर हिमाचल पथ परिवहन निगम घुमारवीं के सब-डिपो व वर्कशॉप को स्थापित किया जाए। इस दौरान ब्रह्मदत्त, जोगिंद्र सिंह, राम पाल, विकास शर्मा, धर्म दत्त, बलदेव व प्रकाश चंद सहित अन्य मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App