अवैध अतिक्रमण पर चला हथौड़ा

सुबाथू छावनी परिषद में पहले दिन चार लोगों पर कार्रवाई, पुलिस बल की मौजूदगी में सुरक्षा चाकचौबंद

सुबाथू –छावनी परिषद् सुबाथू ने शनिवार को अतिक्रमण व अवैध निर्माण पर कार्रवाई करते हुए हथौड़ा चला ही दिया।  इस दौरान पुलिस बल के साथ अतिक्रमण को तोड़ने के लिए एक स्पेशल टीम गठित की गई। जिसमें मजदूरों व छावनी कर्मचारियों को रखा गया। पूरी टीम को सबसे पहले पुलिस चौकी सुबाथू में एसडीएम रोहित राठौर, डीएसपी परवाणू योगेश रोल्टा व एसएचओ धर्मपुर दयाराम ने अतिक्रमण को तोड़ने के लिए नियमों का पालन करने के दिशा-निर्देश देते हुए सुरक्षा देने का वादा किया। इसके बाद अतिक्रमण तोड़ने वाली टीम पूरे पुलिस बल के साथ बाजार में पहुंची और अतिक्रमण को तोड़ना शुरू किया। कसौली गोली कांड के बाद जिला प्रशासन अतिक्रमण पर कार्रवाई को लेकर कोई भी रिस्क लेना नहीं चाहता। इसके चलते शनिवार को कार्रवाई के दौरान पुलिस ने पूरी सावधानी बरती। अतिक्रमण तोड़ने के दौरान पूरा एरिया पुलिस बल से घेरा गया। जहां पुलिस व गठित टीम के अलावा कोई नहीं जा सकता था। हालांकि कार्रवाई के दौरान कुछ लोग अपने अतिक्रमण वाले भाग को खाली करते हुए भी नजर आए। ऐसे लोगों को प्रशासन ने कमरा खाली कर अपना सामान हटाने का समय भी दिया।

क्या रही पूरे दिन की स्थिति

शनिवार को छावनी की कार्रवाई से लोग पहले ही अवगत थे। जिसके चलते अधिकतर अतिक्रमण करने वालों ने अपने विवादित हिस्से को तोड़ना शुरू कर दिया। सुबह 10 बजे ही एसडीएम सोलन रोहित राठौर व पुलिस प्रशासन छावनी में पहुंच गए। करीब 11 बजे सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डा. राजीव सहजल सुबाथू पहंुचे व स्थानीय लोगों से मिले। इसके बाद उन्होंने पूरे मामले पर सीईओ देवांशु चौधरी से बात की ओर जनता को कानून की पालना करने की अपील की। इस मुलाकात के बाद ही सुबाथू में अतिक्रमण को तोड़ने की कार्रवाई शुरू हो गई।