अवैध निर्माण हटाए जाने की प्रक्रिया पर सवाल

By: Sep 20th, 2019 12:20 am

नाहन –नाहन शहर में नगर पालिका परिषद द्वारा अवैध निर्माण व अतिक्त्रमण पर चलाए जा रहे जेसीबी के पंजे व नगर परिषद की प्रक्रिया पर स्थानीय लोगों ने सवालिया निशान लगाए हैं। इस सिलसिले में शहर के काशीवाला रानी का बाग निवासी दिनेश चंद नरुला ने नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी को लिखित शिकायत दी है शिकायत में दिनेश ने कहा है कि नगर पालिका परिषद अतिक्रमण व अवैध निर्माण को गिराए जाने को लेकर जो प्रक्रिया अम्ल में ला रही है उसमें एक समान नियम सबके लिए लागू नहीं किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि शहर के काशी वाला सब्जी मंडी के समीप स्थानीय निवासी रमेश चंद द्वारा नगर परिषद की करीब 250 से300 वर्ग मीटर भूमि पर अवैध रूप से कब्जा कर इस पर भवन का निर्माण किया गया है । हाल ही में नगर परिषद के कर्मचारियों ने इस अवैध निर्माण की पैमाइश भी की थी परंतु शहर में अवैध निर्माण को तोड़ने की प्रक्त्रिया में इस मकान को शामिल नहीं किया गया है नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी को दी गई शिकायत में दिनेश नरूला ने कहा है कि रमेश चंद द्वारा काशी वाला में अवैध रूप से नगर परिषद की सरकारी भूमि पर दुकानों व मकान का निर्माण किया गया है। नगर परिषद इस सिलसिले में कई बार नोटिस भी जारी कर चुकी है बावजूद इसके संबंधित व्यक्ति द्वारा ना तो स्वयं अतिक्रमण को हटाया गया है ना ही नगर परिषद की शहर भर से अवैध निर्माण व अतिक्त्रमण को हटाने की मुहिम में शामिल किया गया है जो सीधे तौर पर नगर परिषद के पक्षपातपूर्ण रवैए को दर्शाता है। नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी को दी गई शिकायत में  स्थानीय व्यक्ति दिनेश चंद ने कहा है कि नगर परिषद द्वारा भारी पुलिस बल के बीच शहर में जो अवैध निर्माण अतिक्त्रमण हटाए जा रहे हैं उसमें एक समान नियम लागू नहीं किए जा रहे हैं दिनेश ने शिकायत में कहा है कि उनके मकान के अतिक्रमण को भी नगर परिषद द्वारा जेसीबी से तोड़ दिया गया है परंतु साथ लगते हैं एक अन्य व्यक्ति रमेश चंद के मकान पर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण हटाने का अभियान नगर परिषद द्वारा अमल में नहीं लाया गया। उन्होंने कहा कि यदि नगर परिषद की यही प्रक्रिया रही तो इस बारे में प्रदेश उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया जाएगा । वहीं शहर के लोगों का कहना है कि बड़ी मछलियों को छूट दे रही है ।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App