अश्विन मेला…टोबा तक ही जाएंगे ट्रक-टैक्टर

By: Sep 20th, 2019 12:20 am

नयनादेवी –उत्तर भारत के प्रसिद्ध शक्ति पीठ श्री नयनादेवी जी में 29 सितम्बर से आठ अक्तूबर तक आयोजित होने वाले आश्विन मेले के प्रबंधों को लेकर उपायुक्त एवं आयुक्त मंदिर न्यास राजेश्वर गोयल की अध्यक्षता में मातृ आंचल में बैठक का आयोजन किया गया। इसमें मंदिर अधिकारी के साथ-साथ सभी विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया। बैठक में उपायुक्त ने कहा कि श्रावण आष्टमी मेले की तरह ही आश्विन मेलों के दौरान भी सभी अधिकारी कर्तव्य निष्ठा व तालमेल के साथ अपनी डयूटी का निर्वहन कर मेले को सफल बनाने में अपना महत्त्वपूर्ण सहयोग प्रदान करें। उन्होंने कहा कि आश्विन मेलों के दौरान एसडीएम स्वारघाट सुभाष गौतम को मेला अधिकारी तथा डीएसपी संजय शर्मा श्री नयनादेवी को पुलिस मेला अधिकारी नियुक्त किया गया है। उन्होंने बताया कि तहसीलदार सहायक मेला अधिकारी होंगे। उन्होंने कहा मेले के दौरान मेला क्षेत्र को नौ सैक्टरों में विभाजित किया जाएगा जिसमें पांच सैक्टर मैजिस्ट्रेट नियुक्त किए जाएंगे। उन्होंने डीएसपी श्री नयनादेवी को मेले के दौरान कानून व्यवस्था को सुचारू रूप से बनाए रखने के लिए पूरा मेला क्षेत्र में पर्याप्त पुलिस बल, होमगार्ड की सेवाएं लेने के निर्देश दिए ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पडे़। उन्होंने कहा कि मेले के दौरान यातायात को नियंत्रित करने के लिए पर्याप्त स्टाफ नियुक्त किया जाएगा और ट्रक, ट्रैक्टर व टैम्पो इत्यादि में सवारियां लेकर श्री नयनादेवी जी में नहीं आने दिए जाएंगे तथा उन्हें टोबा में ही रोक दिया जाएगा। उन्होंने आरटीओ से भी कहा कि वह मेले के दौरान प्रयोग में लाई जाने वाली टैक्सियों के रेट निर्धारित करें। इसके अतिरिक्त कार्यकारी नगर परिषद को निर्देश दिए गए कि मेले के दौरान नगर परिषद तथा निजी पार्किंगों में रेट लिस्ट लगाना सुनिश्चित करें। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे 26 सितंबर तक मेले के दौरान डयूटी पर तैनात कर्मचारियों की लिस्ट शीघ्र मंदिर अधिकारी के कार्यालय में उपलब्ध करवाएं ताकि ऐसे कर्मचारियों के ठहरने की व्यवस्था की जा सके। मेले के दौरान आग से बचाव हेतू गृह रक्षा विभाग के  अधिकारियों को मेला से पूर्व मेला क्षेत्र में दुकानों तथा अन्य स्थानों पर स्थापित समस्त अग्निशमन यंत्रों का निरीक्षण करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक साक्षी वर्मा, एसडीएम स्वारघाट सुभाष गौतम, सीएमओण् प्रकाश दड़ोच, डीएफएससी प्रताप चौहान के अतिरिक्त सम्बन्धित विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहे। इस अवसर पर मंदिर न्यास श्री नयनादेवी जी द्वारा संचालित सभी प्रकोष्ठों के कार्यों का लेखा जोखा भी प्रस्तुत किया गया तथा अनुमानित वार्षिक बजट 62 करोड़ 99 लाख 35 हजार 199 रुपए का अनुमोदन किया गया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App