आंगनबाड़ी केंद्र पर ताले पर जड़ा ताला

By: Sep 17th, 2019 12:20 am

बड़सर पंचायत के बल्ह-बिहाल में घंटाें केंद्र के बाहर ही खड़े रहे आगनबाड़ी वर्कर और बच्चे

बिझड़ी -उपमंडल बड़सर की ग्राम पंचायत बल्ह-बिहाल के वार्ड नंबर सात में चल रहे आंगनबाड़ी केंद्र पर किसी ने ताले के ऊपर ताला जड़ दिया। जब आंगनबाड़ी वर्कर व सहायिका केंद्र में पहुंचे तो देखकर दंग रह गए। इसके बाद आंगनबाड़ी कार्यकर्ता द्वारा सबंधित विभाग, पुलिस तथा एसडीएम बड़सर को दूरसंचार के माध्यम से घटना बारे सूचित किया गया। लगभग तीन घंटों तक आंगनबाड़ी केंद्र के कर्मचारी व बच्चे बाहर ही हवा खाते रहे। नन्हे-मुन्ने बच्चों को बाहर लंबे समय तक अपने कमरे के खुलने का इंतजार करना पड़ा। हालांकि पुलिस व विभागीय अधिकारी के मौके पर पहुंचने पर ही ताला तोड़कर केंद्र को खुलवाया जा सका। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार महिला मंडल भवन में चलाए जा रहे आगंनबाड़ी केंद्र को लेकर गांव में तनातनी चल रही थी। लोगों का कहना था कि सकता है इसी तनातनी के मद्देनजर आंगनबाड़ी केंद्र पर ताला जड़ दिया गया हो, परंतु सारे मामले की छानबीन करने के बाद ही सच्चाई पता चलेगी। अब सारे मामले की परतें उधेड़ने पर ही पता चल सकेगा कि आंगनबाड़ी केंद्र के खिलाफ कौन साजिश रच रहा है। अगर आपसी लड़ाई में छोटे-छोटे बच्चों को कमरे में नहीं घुसने दिया जाएगा तो उनकी मनोदशा पर पड़ने वाले विपरीत असर का जिम्मेदार कौन होगा। वहीं बाल विकास परियोजना अधिकारी एचआर भाटिया का कहना है कि मैं स्वयं पुलिस पार्टी के साथ मौके पर पहुंचा था। ताले को तुड़वाकर आंगनबाड़ी केंद्र को दोबारा खोल दिया गया है। आरोपी का अभी तक कोई पता नहीं चल सका है। उधर एएसआई बिझड़ी राजिंदर सिंह का कहना है कि छानबीन जारी है। जल्द ही आरोपी का पता लगा लिया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App