आंगनबाड़ी वर्कर बनने का मौका

By: Sep 21st, 2019 12:20 am

नालागढ़ में कार्यकर्ता और सहायिका के लिए मांगे आवेदन, दस अक्तूबर को ‘वॉक इन इंटरव्यू’

नालागढ़ –आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका के रिक्त पदों को भरने के लिए दस अक्तूबर को नालागढ़ में साक्षात्कार आयोजित होंगे। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के तहत बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय के अंतर्गत यह साक्षात्कार एसडीएम कार्यालय में आयोजित होंगे। आंगनबाड़ी केंद्रों देवली, डोली, बड्डू, झाड़माजरी तथा गनेड़ में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के पद के लिए, जबकि आंगनबाड़ी केंद्रों कुल्हाड़ी, कालीबाड़ी, निचली बैहली, उपरली घरोटी, ऊंटपुर, रजवाती, टमरोह, रामशहर, भटोलीकलां-1, निक्कूवाल, भांगला-1 के लिए आंगनबाड़ी सहायिका के पदों के लिए साक्षात्कार होगा। बाल विकास परियोजना अधिकारी नालागढ़ विनोद कुमार गौतम ने बताया कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका के पदों के लिए अभ्यर्थी की आयु 21 से 45 वर्ष के मध्य व केवल महिला उम्मीदवार ही पात्र होंगी तथा उनका संबंधित आंगनबाड़ी केंद्र के लाभान्वित क्षेत्र की पहली जनवरी 2019 को सामान्य निवासी होना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के पद के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता जमा दो व आंगनबाड़ी सहायिका के लिए आठवीं पास होना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि आंगनबाड़ी सहायिका के पद के लिए संबंधित क्षेत्र से आठवीं पास उम्मीदवार न होने की स्थिति में न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता पांचवी पास मान्य होगी। पदों के लिए प्रार्थी की वार्षिक आय 35000 रुपए से अधिक नहीं होनी चाहिए तथा उसे प्रमाण पत्र के रूप में तहसीलदार, नायब तहसीलदार द्वारा प्रति हस्ताक्षरित किया जाना अनिवार्य है। इच्छुक प्रार्थी आवेदन पत्र के साथ आयु, शैक्षणिक योग्यता, जाति, दिव्यांगता, अनुभव, हिमाचली, परिवार रजिस्टर की नकल तथा अन्य योग्यता प्रमाण पत्रों की प्रमाणित प्रतियां सहित बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय नालागढ़ में साक्षात्कार की तिथि से दो दिन पूर्व तक जमा करवा सकते हंै तथा साक्षात्कार के दिन सभी मूल प्रमाण पत्रों की प्रतियां अपने साथ लाना अनिवार्य होगा। प्रार्थी इस विषय में अधिक जानकारी के लिए नजदीक के आंगनबाड़ी केंद्र, पर्यवेक्षक कार्यालय अथवा बाल विकास परियोजना अधिकारी नालागढ़ के कार्यालय से दूरभाष संख्या  01795  222210  पर संपर्क कर सकते हंै।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App