आईएसएसएफ वर्ल्ड कप: 10 मीटर एयर राइफल में दीपक और अपूर्वी ने जीता गोल्ड

By: Sep 3rd, 2019 11:38 am

Apurvi Chandelaब्राजील के रियो डि जेनेरो में चल रहे आईएसएसएफ वर्ल्ड कप में भारत को बड़ी कामयाबी मिली है. निशानेबाज अपूर्वी चंदेला और दीपक कुमार ने 10 मीटर एयर राइफल मिक्स टीम इवेंट में स्वर्ण पदक जीता है. यह इस टूर्नामेंट में भारत का चौथा स्वर्ण पदक है.अपूर्वी चंदेला और दीपक कुमार ने चीन की यंग कियान और यू हओनम को फाइनल में 16-6 से मात दी. इससे पहले अपूर्वी और दीपक कुमार की टीम मुनिच में सिल्वर मेडल जीत पाई थी. वहीं, भारत की दूसरी जोड़ी(अंजुम और दिव्यांश) ने हंगरी की इज्टर मेसरोज और पीटर सिडी को 16-10 से हराकर कांस्य पदक जीता है.भारत ने अब तक टोक्यो ओलंपिक के लिए शूटिंग में 9 कोटा स्थान हासिल किए हैं. इन दो पदकों को मिलाकर भारतीय खिलाड़ी ने इस इवेंट में अब तक 7 पदक जीत लिए हैं, जो वर्ल्ड कप में बेस्ट प्रदर्शन है. इससे पहले मई में भारतीय खिलाड़ियों ने मुनिच में 6 पदक हासिल किए थे. ISSF वर्ल्ड कप में भारत को अपूर्वी और दीपक (मिक्स टीम 10 मीटर एयर राइफल),  अभिषेक वर्मा (10 मीटर एयर पिस्टल), इलवेनिल वलरिवन (10 मीटर एयर राइफल) और यशस्विनी सिंह देसवाल (10 मीटर एयर पिस्टल) ने भारत को स्वर्ण पदक दिलाया है.भारत ने इसी साल मई में म्‍यूनिख में 6 पदक जीते थे और अब रियो में इस प्रदर्शन को सुधार दिया. अपूर्वी और दीपक से पहले  अभिषेक वर्मा ने पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्‍टल, एलावेनिल वलारिवन ने महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल और यशस्विनी सिंह देसवाल ने महिलाओं की 10 मी‍टर एयर पिस्‍टल कैटेगरी में गोल्‍ड जीता था.

अपूर्वी और दीपक को म्‍यूनिख आईएसएसएफ वर्ल्‍ड कप में सिल्‍वर मेडल मिला था. वहां पर दिव्‍यांश और अंजुम ने गोल्‍ड जीता था. वहीं अंजुम मोदगिल और दिव्‍यांश सिंह पंवार ने इसी कै‍टेगिरी में कांस्‍य पदक अपने नाम किया. रियो वर्ल्‍ड कप में भारत को अभी तक कुल 7 मेडल मिल चुके हैं जो कि सर्वश्रेष्‍ठ प्रदर्शन है.


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App