आईटीआई में दाखिला लेने की तिथि 11 तक बढ़ी

मंडी – प्रदेश तकनीकी शिक्षा बोर्ड ने आईटीआई में प्रवेश की तिथि को बढ़ा दिया है। अब प्रदेश के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में प्रवेश की तिथि 11 अक्तूबर तक कर दी है। इससे पहले की आईटीआई में प्रवेश अंतिम तिथि 26 सितंबर निर्धारित की थी, लेकिन तकनीकी शिक्षा बोर्ड ने दाखिले की तिथि बढ़ाकर युवाओं को राहत दी है। संस्थान में  दाखिला लेने के लिए समयसारिणी सुबह साढ़े नौ से साढ़े बारह बजे तक आवेदन के बाद मैरिट लिस्ट बनाई जाएगी। इसके उपरांत तीन बजे से मैरिट अनुसार रिक्त सीटों हेतु प्रवेश प्रक्रिया शुरू की जाएगी। औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान मंडी में विभिन्न व्यवसाय में सीटें खाली चल रही हैं।  इच्छुक अभ्यार्थी 11 अक्तूबर तक प्रवेश के लिए  संस्थान स्तर पर रिक्त सीटों हेतु दैनिक आधार पर दाखिला लेने हेतु आवेदन कर सकते हैं।  जिन व्यवसाय में सीटें खाली चल रही हैं। उनमें हाउसकीपर, फ्रंट ऑफिस असिस्टेंट, फूड प्रोडक्शन जनरल, सर्वेयर, फिटर, ड्रॉफ्ट्समेन सिविल,  मेकेनिक  रेफ्रिजरेशन एंड एयर कंडीशनिंग, कम्प्यूटर हार्डवेयर एंड नेटवर्किंग मेंटेनेंस, कारपेंटर ड्यूल सिस्टम, टर्नर ड्यूल सिस्टम में भी सीटें खाली हैं,  जो भी अभ्यार्थी  दाखिले हेतु आए  अपने ओरिजिनल सर्टिफिकेट और फीस साथ में लाएं। इस बारे में आईटीआई मंडी प्रधानाचार्य ईं. शिवेंद्र डोगर का कहना है कि जो अभ्यर्थी आईटीआई में दाखिला लेने से वंचित रह गए हैं,  उन अभ्यार्थियों के लिए तकनीकी बोर्ड ने दाखिले की तिथि को बढ़ाकर 11 अक्तूबर कर दिया है। इसके चलते संस्थान में प्रवेश लेने के लिए निर्धारित तिथि तक आवेदन कर सकते हैं।