आपदा प्रभावितों को मिलेंगे आशियाने

By: Sep 20th, 2019 12:20 am

नगरोटा बगवां में शिमला के अतिरिक्त उपायुक्त ने लिया नुकसान का जायजा

नगरोटा बगवां-नगरोटा बगवां विकास खंड के प्राकृतिक आपदा ग्रस्त परिवारों के लिए मुख्यमंत्री आवास योजना के अंतर्गत पुनर्वास की संभावनाएं बलवती नजर आने लगी है । बारिश से अपनी छत खो चुके परिवारों को योजना के अंतर्गत लाभान्वित करने की कवायद में शिमला के अतिरिक्त जिला उपायुक्त अपूर्व देवगन ने स्थानीय खंड विकास अधिकारी मुनीष चौधरी संग नगरोटा बगवां की विभिन्न पंचायतों का दौरा कर नुकसान का सत्यापन किया तथा प्रभावित परिवारों से मिले । इससे पहले स्थानीय विकास खंड कार्यालय ने ग्रामीण विकास विभाग द्वारा मुख्यमंत्री आवास योजना के अंतर्गत जारी अधिसूचना के संदर्भ में खंड की विभिन्न पंचायतों से प्राकृतिक आपदा ग्रस्त परिवारों को योजना के तहत आवास निर्माण की अनुशंसा प्रदान कर रिपोर्ट मंजूरी हेतु भेजी थी ।  खंड कार्यालय ने तमाम औपचारिकताओं तथा अधिकारियों द्वारा मौके पर किए निरिक्षण के तहत नुकसान को जायज ठहराते हुए लाभ देने की अनुशंसा की थी तथापि सरकार द्वारा अधिकृत टीम द्वारा किए गए निरीक्षण के बाद पीडि़त परिवारों को सरकार की और से मिलने वाली सहायता की उम्मीद जग गई है । पीडि़त परिवारों के समर्थन में स्थानीय अधिकारियों द्वारा भेजे गए अनुशंसा पत्र में यह पहले ही साफ  कर दिया गया है कि इन परिवारों के पास रहने के लिए एकमात्र यही आश्रय था जो आपदा में पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुका है । बता दें कि सरकार की अंतिम मुहर के बाद इन परिवारों को मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत दो लाख तक की अनुदान राशि प्राप्त हो सकती है जबकि राजस्व विभाग की और से भी मदद के हकदार होंगे । काबिलेजिक्र यह भी है कि यह सभी आवेदन करता वर्ष 2018 के पीडि़त हैं तथा भारी बारिश के चलते अपना आशियाना खो चुके हैं ।

इन परिवारों को घर

विभाग के विचाराधीन योजना के तहत लाभार्थियों की सूचि में ग्राम पंचायत कबाड़ी की विमला देवी,  मूमता से बुद्धि सिंह, धलूं से जोगेंद्र,  हंस राज, निशा देवी,  पूर्ण चंद तथा चिन्नौ देवी, कलेड़ से पृथ्वी सिंह,  ऐरला ममियार्कड से चंचला देवी, पटियालकड़ से महेंद्र सिंह , उस्तेहड़ भडूं से श्रीधर, ऐरला से मथुरु देवी तथा पलाह चकलू से पुरुषोत्तम चंद शामिल हैं ।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App