आरएंडपी रूल्ज के तहत भरे जाए पद

By: Sep 21st, 2019 12:20 am

अपनी शिकायत को लेकर चयन आयोग के सचिव से मिले अभ्यर्थी

चिंतपूर्णी -हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर द्वारा पोस्ट कोड-701 (जूनियर कैमेरामैन) की भर्ती के लिए आईटीआई ट्रेड में सर्टिफिकेट प्राप्त अभ्यर्थियों ने उन्हें 23 सिंतबर को होने वाले मूल्यांकन प्रक्रिया में शामिल न करने को लेकर नाराजगी जाहिर ही है। इसको लेकर आज दिनांक 20 सितंबर को आईटीआई से फोटोग्राफी ट्रेड में सर्टिफिकेट प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों ने मुख्य सचिव के निजी सचिव से मुलाकात की। इसको लेकर अभ्यर्थियों ने उन्हें मूल्यांकन प्रक्रिया में शामिल न करने को लेकर अपनी बात रखी। मुख्य सचिव के निजी सचिव ने कहा कि वह आर एंड पी के तहत ही इन पोस्ट को भरेंगे। इन पोस्ट के लिए डिप्लोमा धारक ही मान्य हैं। इसी को लेकर सभी अभ्यर्थियों में मायूसी देखी गई। पोस्ट कोड-701 के लिए भरे फार्म में आईटीआई से प्राप्त फोटोग्राफी ट्रेड में सर्टिफिकेट प्राप्त अभ्यर्थियों प्रदेश सरकार और सूचना एवं जन संपर्क विभाग से मांग की है कि जूनियर कैमरामैन के लिए आईटीआई से मान्यता प्राप्त फोटोग्राफी सर्टिफिकेट धारक को भी इसके लिए मान्यता प्राप्त दी जाए। उन्होंने कहा कि यदि सरकार व विभाग इस पोस्ट के लिए आर एंड पी में कोई संशोधन नहीं करती है या फिर इस पोस्ट को बिना सूचना दिए ही भर जाता है तो हम सभी आने वाले समय में आंदोलन करेंगे। उन्होंने कहा कि अगर आईटीआई से प्राप्त फोटोग्राफी ट्रेड में सर्टिफिकेट धारक मान्य नहीं हैं तो इस ट्रेड को प्रदेश में बंद कर दिया जाना चाहिए, ताकि आने वाले समय में किसी का भविष्य खराब न हो। उन्होंने कहा कि प्रदेश मे विभिन्न विभागों में फोटोग्राफी के पद खाली चले हैं उन्हें भी सरकार जल्द भरे। अभ्यर्थियों का कहना है कि संबंधित विभाग में पहले भी आईटीआई से मान्यता प्राप्त फोटोग्राफी ट्रेड से भर्तियां होती रही हैं तो फिर पोस्ट कोड-701 में ही इसको लेकर भेदभाव क्यों किया गया। लगभग दो सौ अभ्यर्थियों को चाय से मक्खी की तरह निकाल कर फेंक दिया गया। अभ्यर्थियों का कहना है कि हमें बिना किसी सूचना के बाहर किया जाना संदेहप्रद है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App