इंडिगेटर के सहारे 25 किलोमीटर चलाई बस

बद्दी से आ रही लो फ्लोर बस में आई दिक्कत, यात्रियों को दूसरी बस में भेजा

हमीरपुर-हिमाचल पथ परिवहन निगम हमीरपुर में ड्राइवर इंडिगेटर के सहारे 25 किलोमीटर तक बस ले आया, क्योंकि बस में अचानक आई खराबी से बस की कोई भी लाइट ऑन नहीं हो रही थी। ऐसे में बस में सवार यात्रियों को निगम की दूसरी बस में आगे भेजा गया। रात के अंधेरे में बस को बड़ी मुश्किल से स्टेशन तक पहुंचाया गया। बता दें कि एचआरटीसी डिपो हमीरपुर में जेएनएनयूआरएम की 12 मीटर बसें हांफना शुरू हो गई हैं। शनिवार को भी बद्दी से हमीरपुर लौट रही जेएनएनयूआरएम की बस हमीरपुर बार्डर पर (उखली के पास) शाम सवा छह बजे के करीब अचानक बंद हो गई। बस को जब दोबारा स्टार्ट किया गया, तो बस की कोई भी लाइट ऑन नहीं हो रही थी। ड्राइवर के कई प्रयास के बावजूद बस की लाइटें दोबारा ऑन नहीं हो पाई। ऐसे में बस में सवार यात्रियों को पीछे से आ रही दूसरे डिपो की बस में आगे भेजा गया, ताकि यात्रियों को अंधेरे के चलते परेशान न होना पड़े। बस में करीब 25 से 30 यात्री मौजूद थे। हालांकि ड्राइवर बस को इंडिगेटर के सहारे ही हमीरपुर बस अड्डे तक ले गया। यही नहीं, लोग भी बस को इंडिगेटर के सहारे रूट पर दौड़े देखकर हैरान दिखे, क्योंकि रात के अंधेरे में बिना लाइट के कोई भी अप्रिय घटना घट सकती है।