इंतजार…मरम्मत को तरसी नगर परिषद की दुकानें

By: Sep 7th, 2019 12:07 am

नालागढ़ – लाखों रुपए की आमदनी दुकानों से हासिल करने वाली नगर परिषद नालागढ़ अपनी इन्हीं दुकानों की मरम्मत करवाने की जहमत नहीं उठाती है। नतीजतन दुकानदारों को भी भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। यहां तक कि दुकानदारों द्वारा कई बार परिषद को दुकानों की छतों से होने वाली लीकेज और डे्रनेज पाइपों को दुरुस्त करने की मांग उठाई गई है, लेकिन आज तक परिषद ने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया है। हैरत तो इस बात की है कि परिषद के पूर्व अध्यक्ष एवं मौजूदा पार्षद की दुकान में ही छत का हिस्सा टूटने से नुकसान उठाना पड़ा है। इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि परिषद दुकानों की मरम्मत करवाने के लिए कितनी गंभीर है। नालागढ़ शहर के मुख्य प्रवेश द्वार के समीप बनी राजश्री मार्किट के दुकानदारों ने एक बार फिर हस्ताक्षरित ज्ञापन नगर परिषद को सौंपा है, जिसके तहत प्रथम व द्वितीय फ्लोर में छतों के रिसने और ड्रेनेज पाइप को दुरुस्त बनाने की पूरजोर मांग उठाई है। जानकारी के अनुसार नालागढ़ शहर के राजश्री मार्केट (यानी गोल मार्केट) के दुकानदारों ने परेशान होकर नगर परिषद को इस समस्या से निजात दिलाने की मांग उठाई है। यूनिक कम्यूनिकेशन, निजी चिकित्सक, डेंटल सर्जन, ठाकुर स्टूडियो सहित पूर्व अध्यक्ष एवं मौजूदा पार्षद द्वारा इस संबंध में हस्ताक्षरित ज्ञापन सौंपते हुए इस समस्या को उठाया है। दुकानदारों का कहना है कि प्रथम फ्लोर की छतें रिसती रहती है और इसके टपकने के कारण दुकानों में रखा सामान खराब हो रहा है। नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष एवं पार्षद महेश गौतम का कहना है कि उन्होंने इस मामले को परिषद में पहले भी उठाया था और परिषद के पदाधिकारियों ने दुकानों का दौरा भी किया, लेकिन बावजूद इसके दुकानों की मरम्मत का कार्य आज तक नहीं हुआ है


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App