इंदु पटियाल ने घेरी सरकार

देश की बिगड़ती अर्थव्यवस्था पर उठाए सवाल

कुल्लू –देश की अर्थव्यवस्था का दिवाला निकल गया है बांग्लादेशी रुपए की औकात भारतीय रुपए से 15 पैसे ज्यादा हो गई है।  इस वजह एलएनटी, महिंद्रा, मारुति सुजुक, टाटा मोटर्स, टाटा स्टील, इंश्योरेंस, फाइनेंस,  इंश्योरेंस जैसी अनेक कंपनियां आर्थिक मंदी के कारण बंद होने के कगार पर हैं। अकेले ऑटोमोबाइल सेक्टर में चार माह में करीब 3.30 लाख लोग नौकरी गंवा चुके हैं। भविष्य में ऑटो सेक्टर में दस लाख नौकरियां संकट में हैं। यह बात कांग्रेस प्रवक्ता इंदु पटियाल ने प्रेसवार्ता में कही। उन्होंने कहा कि प्रदेश में हिमाचल सरकार का कर्मियों के लिए कोई नीति नहीं बनेगी सड़कों की बदहाली से जो किसानों भगवानों को नुकसान उठाना पड़ रहा है उस पर कोई विचार नहीं काव्य की बिगड़ी स्थिति पर कोई चर्चा नहीं यहां तक कि उनका की स्वास्थ्य सेवाएं सुधारने को लेकर गंभीरता नहीं की जा रही है। इसके 200 डाक्टर नौकरी छोड़ निजी प्रोडक्ट अपना रहे हैं। अपना रहे हैं ग्रामीण परिवहन सेवाएं रामभरोसे और परिवहन निगम मुख्यमंत्री को फैसला की इलेक्ट्रिक कार परिवहन निगम मुख्यमंत्री चाटुकारिता में प्रदेश सरकार के कर्ज में डूबा हुआ है और बढ़ाए गए भारतीय विधायकों के वेतन भत्ते और धारा 11 से छेड़छाड़ कर यूनिवर्सिटी के बहाने प्रदेश की बेशकीमती संपत्ति व धरोहर और रोशनी को सरकार तैयार तैयार हैं परिवहन निगम के क्या होटल सूची में शामिल है एवं परीक्षा भर्ती घोटाला निगम के 13 वोटर सूची में शामिल हुआ तथा बाहरी लोगों को नौकरी देने का धंधा कर चुका है हिमाचल प्रदेश सरकार  लोगों के हितों के साथ खिलवाड़ कर रही है।