इन्वेस्टर मीट में बड़ा सांस्कृतिक कार्यक्रम

By: Sep 24th, 2019 12:03 am

शिमला – धर्मशाला में होने वाली इन्वेस्टर मीट के दौरान देश-विदेश से आने वाले लोगों को हिमाचली संस्कृति की झलक दिखेगी। यहां आयोजन के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों का एक बड़ा आयोजन किया जाएगा। सरकार ने इसके लिए योजना बनाई है। सोमवार को सचिवालय में अतिरिक्त मुख्य सचिव रामसुभग सिंह की अध्यक्षता में इसे लेकर एक समीक्षा बैठक में ‘राइजिंग हिमाचल’ ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट (जीआईएम) के दिन सात नवंबर, को मेगा सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन के लिए रूपरेखा तैयार की गई। रामसुभग सिंह ने प्रदेश की सांस्कृतिक धरोहर और परंपराओं को उत्कृष्ट सांस्कृतिक दलों के माध्यम से प्रदर्शित करने पर बल दिया। उन्होंने भाषा, कला एवं संस्कृति विभाग से सिरमौर, किन्नौर, चंबा, कांगड़ा, मंडी और कुल्लू जिलों से श्रेष्ठ दलों को आमंत्रित करने के लिए भाषा कला एवं संस्कृति विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए, जिसमें तिब्बती इंस्टीच्यूशन ऑफ परफार्मिंग आर्ट्स (टीआईपीए) से भी इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में तिब्बती संस्कृति को प्रदर्शित करने का अनुरोध किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इसके अलावा, हिमाचली लोक गायक करनैल राणा भी इस आयोजन का हिस्सा होंगे। इस आयोजन के लिए हिमाचल से संबंधित बालीवुड पार्श्व गायक मोहित चौहान को भी निमंत्रण दिया जाएगा। उन्होंने ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट के शुभारंभ से एक दिन पूर्व छह नवंबर को फुल ड्रेस रिहर्सल करने के भी निर्देश दिए।  इस वर्ष सात और आठ नवंबर को धर्मशाला में ‘राइजिंग हिमाचल’ इन्वेस्टर्स मीट का आयोजन होगा। इन्वेस्टर्स मीट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाग लेने की भी संभावना है। भाषा, कला एवं संस्कृति विभाग के अधिकारियों ने कहा कि पहली से आठ नवंबर तक कांगड़ा के क्षेत्रों में ‘त्रिगर्त’ उत्सव का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर भाषा, कला एवं संस्कृति और पर्यटन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App