इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम ने परेशानी में डाले वरिष्ठ नागरिक

By: Sep 16th, 2019 12:20 am

नाहन-हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड पेंशनर्स एसोसिएशन यूनिट नाहन की बैठक शनिवार को नगरपालिका कक्ष रानीताल नाहन में संघ के प्रधान याकूब अली की अध्यक्षता में  आयोजित हुई।  इस दौरान पेंशनर्स और वरिष्ठ नागरिकों को पेश आ रही विभिन्न समस्याओं को लेकर प्रदेश सरकार और संबंधित विभागों से आग्रह किया गया कि वरिष्ठ नागरिकों की समस्याओं का निराकरण प्राथमिकता के आधार पर किया जाए। पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन के महासचिव कमलेश पुंडीर ने बताया कि बिजली के बिलों के भुगतान के लिए विद्युत उपमंडल-1 रानीताल नाहन परिसर में बिल अदायगी केंद्र खोलना प्रस्तावित था, मगर अभी तक यह केंद्र खुल नहीं पाया है। इससे स्थानीय निवासियों को नजदीकी केंद्र की सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं। वहीं वरिष्ठ नागरिकों ने कच्चा टैंक में भी बिजली के बिल का भुगतान करने का केंद्र खोलने की मांग की है। वहीं पदाधिकारियों ने बताया कि स्टेट बैंक नाहन में ऐसे वरिष्ठ नागरिकों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है जिन्हें पैसों का लेन-देन पे स्लिप करना आसान लगता है तथा बैंक द्वारा इस सिस्टम को बंद कर दिया गया है। वहीं ऐसे लोग बैंक से राशि लेने में इसलिए भी असमर्थ हो रहे हैं कि इन बुजुर्गों को एटीएम कार्ड भी आपेरट करना नहीं आता है, वहीं एटीएम ठगी के असुरक्षा के माहौल में वह इसका उपयोग ही नहीं करते हैं। उन्होंने कहा है कि ऐसे में स्टेट बैंक को चाहिए कि बुजुर्गों की समस्या को ध्यान में रखते हुए लेन-देन पे स्लिप से शुरू किया जाए, ताकि किसी भी तरह की कठिनाई न हो। वरिष्ठ नागरिकों ने इन्कम टैक्स विभाग से भी आग्रह किया है कि जिन वरिष्ठ नागरिकों की आयु 60 और 80 वर्ष के बीच है उनके द्वारा इन्कम टैक्स कार्यालय में दी गई रिटर्न को अस्वीकार कर उन्हें ऑनलाइन भरने के फरमान जारी कर दिए गए हैं। इस सिस्टम से भी वरिष्ठ नागरिक बुजुर्ग स्वयं को कठिनाई में महसूस कर रहे हैं कि ऑनलाइन सिस्टम से कैसे इस उम्र के पड़ाव में इन्कम टैक्स रिटर्न भरें।  इसके अलावा शहर में आवारा पशुओं से बुजुर्गों को खतरा और गंदगी से परेशानी के लिए भी निजात दिलाने का आग्रह किया गया है। इस दौरान यहां अशोक विक्रम, बुंदू खान, शमशेर सिंह, मोहन लाल, गुरचरण सिंह, बाबू राम, शफी मोहम्मद, गौरी दत्त, रूलदू राम, रमेश कुमार इत्यादि मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App