ईको क्लब ने मनाया विश्व ओजोन दिवस

By: Sep 17th, 2019 12:30 am

रामपुर कालेज में रैली निकाल किया पर्यावरण पर जागरूक, भाषण में आरती पोस्टर मेकिंग में ललित फर्स्ट

रामपुर बुशहर –पीजी कॉलेज रामपुर में ईको क्लब रामपुर के सौजन्य से सोमवार को विश्व ओजोन दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में कॉलेज प्राचार्य केसी कश्यप ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इको क्लब के अध्यक्ष डा. रामलाल ने यहां पहुचंने पर मुख्यातिथि का स्वागत किया। इस दौरान ओजोन दिवस पर पोस्टर मेकिंग और भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र छात्राओं ने बढ़चढ़ कर भाग लेकर अपने विचार व्यक्त किए। भाषण प्रतियोगिता में मुस्कान, आरती शर्मा, रासेन कुमार, विक्त्रम, वीणा मेहता और सुधांशू ने ने भाग लिया। जिसमें आरती शर्मा पहले, मुस्कान दूसरे और सुधांशु तीसरे स्थान पर रहे। इसके अलावा पोस्टर मेकिंग में शालिनी, मोनिका ठाकुर, अनिल चौहान, चिंटू, अभिषेक, ललित, ज्योति, परवीन, मोनिका और संसार ठाकुर ने भाग लिया। जिसमे ललित पहले, अभिषेक दूसरे और मोनिका तीसरे स्थान पर रही। प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल की भूमिका कॉलेज के सहायक प्रोफेसर सतपाल खूंद, सहायक प्रोफेसर नीतू सिंहा व वरिष्ठ लैब सहायक एमएल ने निभाई। कॉलेज के इको क्लब अध्यक्ष डा. रामलाल नेगी ने कार्यक्रम के दौरान विश्व ओजोन दिवस पर अपने विचार प्रकट किए और इस तरह की प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए छात्र छात्राओं की प्रशंसा की। वहीं छात्र छात्राओं ने कालेज परिसर में रैली निकालकर सभी छात्रों को जागरूक किया।

ये-ये रहे मौजूद

इस मौके पर ईको क्लब के उपाध्यक्ष कपिल मेहता, महासचिव मोनिका, संयुक्त सचिव शालिना, प्रेस सचिव सुधांशू, सहायक प्रोफेसर मोहित नेगी सहित 400 के करीब छात्र और छात्राएं मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App