ईको टूरिज्म पर खर्चेंगे पांच करोड़

By: Sep 15th, 2019 12:20 am

सरोआ स्कूल में जागरूकता अभियान में बोले मंत्री गोविंद सिंह

मंडी –वन, परिवहन, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री गोविंद ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार पंडोह डैम, बाखली मंदिर तथा साथ लगते क्षेत्रों को ईको टूरिज्म के माध्यम से विकसित करने के लिए पांच करोड़ की राशि व्यय करेगी। यह जानकारी वन मंत्री ने शनिवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सरोआ में उद्योग विभाग (रेशम अनुभाग) तथा प्रदेश भवन एवं अन्य निर्माण कामगार कल्याण बोर्ड द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित विशेष जागरूकता अभियान में दी। इस अवसर पर प्रदेश रेडक्रॉस सोसायटी के अस्पताल अनुभाग की अध्यक्ष डा. साधना ठाकुर कार्यक्रम में विशेष अतिथि के तौर पर उपस्थित रही। इस दौरान वन मंत्री ने अपनी ऐच्छिक निधि से वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सरोआ को सांस्कृतिक व खेलकूद गतिविधियों के लिए 25-25 हजार रुपए देने की घोषणा की। इस दौरान प्रदेश रेडक्रॉस सोसायटी के अस्पताल अनुभाग की अध्यक्ष डा. साधना ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार पंडोह क्षेत्र में शीघ्र ही हिमाचल सिल्क मार्टज स्थापित करने जा रही है। कार्यक्रम में गोविंद ठाकुर एवं डा. साधना ठाकुर ने सराज विधानसभा क्षेत्र के पात्र व्यक्तियों को 83 इंडक्शन हीटर व 142 सोलर लैंप वितरित किए। रेशम कीट पालन गृह निर्माण के लिए नरपतु देवी, मीना देवी, रूमा देवी, सत्या देवी चार लाभार्थियों को 1.20 लाख प्रति लाभार्थियों के हिसाब से चेक वितरित किए गए। गीता देवी, पुष्पा देवी, सवित्रा देवी, सीता देवी, कमला देवी को शहतूत पौधरोपण किट भी बांटे गए। साथ ही वन विभाग द्वारा 10 लाख की लागत से निर्मित गैंग हट को भी लोकार्पण करने के साथ-साथ इसके स्तरोन्नत के लिए 60 लाख रुपए देने की घोषणा भी की।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App