ई-कॉमर्स बाजार में मंदी बेअसर, 2028 तक 230 अरब डॉलर का होगा कारोबार

By: Sep 4th, 2019 10:40 am
 

तेजी से भारत में बढ़ रहा है ऑनलाइन बाजार का कारोबार (Photo: Getty)ऑनलाइन शॉपिंग अपना रहे हैं लोग

ई-कॉमर्स काउंसिल ऑफ इंडिया (टीईसीआई) और चैनलप्ले की रिपोर्ट के अनुसार, ‘भारतीय ई-कॉमर्स बाजार ऑफलाइन खुदरा विकास को तेजी से पीछे छोड़ रहा है और इसके 2028 तक 230 अरब डॉलर को छूने की उम्मीद है. भारत में ऑनलाइन बाजार बड़े पैमाने पर बढ़ रहा है जो कम डेटा टैरिफ, किफायती स्मार्टफोन और तेजी से बढ़ते इंटरनेट की इस्तेमाल की वजह से है.’रिपोर्ट के अनुसार, 10 सालों में अन्य 40-50 करोड़ दुकानदारों के ऑनलाइन होने की उम्मीद है, जो भारत के करीब 10 करोड़ ऑनलाइन दुकानदारों में शामिल हो जाएंगे.

गांव में ऑनलाइन शॉपिंग का क्रेज

इसमें कहा गया, ‘भारत में ई-कॉमर्स बाजार टियर-एक के शहरों के मेट्रो उपभोक्ताओं से भी आगे बढ़ गया है. यह अब तेजी से टियर- दो, तीन शहरों के लाखों खरीदारों को और उससे परे लोगों को जोड़ रहा है.’वहीं ऑनलाइन खुदरा बाजार पर आर्थिक सुस्ती के असर को एक तरह से नकारते हुए दिग्गज ई-वाणिज्य कंपनी अमेजन इंडिया के एक आला अधिकारी ने पिछले दिनों कहा कि कंपनी भारत में अपनी कारोबारी वृद्धि को लेकर बेहद आशावादी है.


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App