उद्योग में आयकर विभाग का छापा

परवाणू में तीन गाडि़यों में पहुंची टीम, गेट बंद कर घंटों चली कार्रवाई

सोलन, परवाणू – आयकर विभाग की एक टीम ने औद्योगिक शहर परवाणू के एक उद्योग में छापेमारी की। शहर के सेक्टर-3 स्थित इस उद्योग में आयकर विभाग की छापेमारी से पूरे शहर में हड़कंप मच गया। जानकारी के अनुसार विभाग की टीम तीन गाडि़यों में सुबह करीब 11 बजे परवाणू पहुंची और सीधे उद्योग में प्रवेश कर कार्रवाई शुरू कर दी। कहा जा रहा है कि टीम ने पहले उद्योग के गेट पर तालाबंदी की, ताकि कोई भी अंदर प्रवेश न कर सके। इसके बाद विभाग की टीम ने उद्योग के दस्तावेज एवं कम्प्यूटर की गहनता से जांच की। विभाग की टीम की यह कार्रवाई कई घंटों तक चलती रही, लेकिन इस दौरान किसी को भी अंदर जाने की अनुमति नहीं दी गई। तत्पश्चात, टीम कुछ महत्त्वपूर्ण दस्तावेज अपने साथ भी लेकर गई। विभाग की टीम ने उद्योग से संबंधित अन्य ठिकानों पर भी दबिश दी है, लेकिन इसकी अभी तक कोई भी अधिकारिक पुष्टि नहीं है। विभाग की टीम ने जिस कंपनी में दबिश दी है, यह उद्योग तिरपाल निर्माण का कार्य करता है। विभाग की इस कार्रवाई में तीन गाडि़यों में टीम उद्योग में पहुंची। इस कार्रवाई में टीम की ओर से कोई भी अधिकारी सामने नहीं आया है और न ही की गई कार्रवाई के बारे में बयान दिया है।