उपायुक्त बोले, अधिकारी जल्द पूरा करें काम

मंडी –जिला मंडी में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों की सोमवार को समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त ऋग्वेदन ठाकुर ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह स्वीकृत विकास कार्यों को समय पर पूरा करने के लिए हर संभव प्रयास करें। उन्होंने कहा आवारा पशुओं के पुनर्वास के लिए बालीचौकी और मुरारी मंदिर के समीप पशु अभ्यारण स्थापित करने के लिए डीपीआर तैयार कर निदेशक पशु पालन विभाग को आगामी कार्रवाई हेतु प्रेषित की जा चुकी है। उन्होंने कार्यकारी अधिकारी नगर परिषद को आदेश दिए कि विगत बैठक के दौरान रेहड़ी वालों, सब्जी व फल विक्रेताओं को पहचान पत्र जारी करने के निर्णय को शीघ्र अमलीजामा पहनाएं। अनाधिकृत रूप से फल व सब्जी विक्रेताओं पर अंकुश लगाना सुनिश्चित करें। उपायुक्त ने राजकीय महाविद्यालय मंडी में बनने वाले सभागार को लेकर भाषा अधिकारी मंडी को निर्देश दिए कि इस संबंध में सभी औपचारिकताएं पूर्ण कर वनमंडलाधिकारी के साथ संयुक्त रूप से चिन्हित स्थल का निरीक्षण करें, ताकि इस दिशा में आागमी कार्रवाई की जा सके। उन्होंने बताया कि सर्किट हाउस के लिए बनने वाले सर्कुलर रोड का कार्य शीघ्र आरंभ कर दिया जाएगा। सर्कुलर रोड के निर्माण संबंधी सभी औपचारिकताएं पूरी हो चुकी हैं। उन्होंने राष्ट्रीय उच्च मार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों को निर्देश दिए कि फोर लेन पर पड़े गड्डों को एक सप्ताह के भीतर पूरी तरह ठीक किया जाए,  ताकि इन गड्डों की वजह से कोई दुर्घटना न हो सके। इसके अलावा बैठक में अनाज मंडी के निर्माण जैसे मामलों की प्रगति की समीक्षा की गई और अधिकारियों को निर्देश दिए कि विकास कार्यों को समय पर गुणवत्ता के साथ पूरा किया जाए। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी श्रवण मांटा, सहायक आयुक्त संजय कुमार, नगर परिषद कार्यकारी आधिकारी बीआर नेगी, एनएचएआई के अधिकारियों सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।