ऊना में अवैध खनन पर सबसे बड़ा एक्शन

हरोली-ऊना पुलिस ने अलग-अलग जगह दबिश देकर एक दर्जन टिप्पर किए जब्त, माफिया में मचा हड़कंप

ऊना -जिला में अवैध खनन खनन को लेकर हो रहे हल्ले के बाद पुलिस द्वारा लगातार खनन माफिया पर शिकंजा कसा जा रहा है। एक ओर जहां पुलिस प्रशासन द्वारा इसके लिए टीमें गठित की गई हैं। वहीं, दूसरी ओर से रात को निरीक्षण किए जा रहे हैं, ताकि खनन माफिया की मनमानी पर अंकुश लगाया जा सके। शुक्रवार सुबह हरोली, ऊना पुलिस ने अलग-अलग स्थानों पर खनन में संलिप्त करीब एक दर्जन टिप्परों को कब्जे में लिया है। पुलिस की इस कार्रवाई से खनन माफिया में हड़कंप मचा रहा। इस कार्रवाई के दौरान हरोली में आठ टिप्परों को पकड़ा गया है। एसएचओ हरोली रमन चौधरी की अगवाई में पुलिस टीमों ने खनन सामग्री से भरे करीब आठ टिप्परों को कब्जे में लिया है। पुलिस टीमों द्वारा सुबह ही खनन माफिया पर शिकंजा कसने के लिए रेड कर दी। इसके चलते टिप्पर जब्त किए गए हैं। उल्लखेनीय है कि ऊना पुलिस को खनन माफिया द्वारा धमकाने और पंजाब पुलिस द्वारा सहयोग करने का मामला उजागर होने के बाद पुलिस द्वारा सख्त कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। खनन नियमों की अवहेलना करने वालों पर शिकंजा कसा जा रहा है। पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। बहरहाल, पुलिस की इस कार्रवाई के चलते खनन माफिया में हड़कंप मचा हुआ है। उधर, इस बारे में डीएसपी हैडक्वार्टर ऊना अशोक वर्मा ने बताया कि पुलिस द्वारा खनन नियमों की अवहेलना करने वालों पर शिकंजा कसा है। उन्होंने कहा कि नियमों की अवहेलना सहन नहीं होगी।